Home Viral खबर Etah Viral Video: ‘अय्याश जेलर’! रोते हुए दरोगा ने सीनियर अफसर की...

Etah Viral Video: ‘अय्याश जेलर’! रोते हुए दरोगा ने सीनियर अफसर की खोली पोल, बताया कैसे लड़कियों को बुलाने के लिए किया जा रहा परेशान?

Etah Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पुलिस कर्मी का एटा वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। वह जेलर पर लड़कियां बुलाने का आरोप लगा रह हैं। वीडियो जारी कर दरोगा ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। इसके साथ ही जेलर को अय्याश कहा है।

0
Etah Viral Video
Picture Credit: Etah Viral Video Priya singh x

Etah Viral Video: रुंधे गले से जेलर साहब के बारे में खुलासा करते इस पुलिस कर्मी का नाम राजीव हंस कुमार बताया जा रहा है। वह जेलर प्रदीप कश्यप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि, जेलर साहब लड़कियां मंगवाते हैं और अय्याशी करते। उत्तर प्रदेश के एटा जिले की जेल से जुड़ा जैसे ही ये मामला सामने आया वैसे ही सनसनी फैल गई। एटा वायरल वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। पुलिसकर्मी सिर्फ जेलर पर नही बल्कि चीफ अरविंद को लेकर भी खुलासा कर रहे हैं। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि, किस तरह से महिलाएं बुलाने के लिए उन पर प्रेशर दिया जा रहा है। वो ये नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है।

दरोगा ने जेलर पर लगाए लड़कियां बुलाने के गंभीर आरोप

इस सनसनी फैला देने वाले Etah Viral Video को Priya singh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है, “ये पुलिस वाला कह रहा है कि मैं सुसाइड करना चाहता हूं। इनका दावा है कि एटा जेल का जेलर इन्हें प्रताड़ित करता है। अपनी अय्याशी के लिए इनसे जेल में लड़कियों की डिमांड करता है। इस पुलिस वाले का नाम राजीव हंस कुमार है, जो एटा जेल में ही तैनात हैं।”

इस घटना को अमर उजाला और दैनिक भास्कर जैसी वेबसाइट ने प्रमुखता से छापा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि, राजीव नाम का ये पुलिसकर्मी रोते हुए जेलर की पोल रहा है और जेलर को अय्याश बता रहा। इसके साथ ही वह बोल रहे हैं कि, मैं सुसाइड करुंगा। दरोगा ने दुखी होकर साफ शब्दों में कहा है कि, जेलर लड़कियों को बुलाने के लिए उन्हें परेशान कर रहा है। मैं ये नहीं करना चाहता हूं, इसलिए मेरी छुट्टी कैंसिल की जा रही हैं। वह कह रहे हैं कि, उनकी कोई सुन नहीं रहा है। इसलिए वह आत्महत्या करेंगे।

Etah Viral Video की जांच कर रही पुलिस

अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, राजीव हंस कुमार नाम के इस दरोगा ने जब वीडियो जारी करके खुलासे किए तो जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया। एटा वायरल वीडियो पिछले कुछ दिनों से लगाकार चर्चा में है। एक्स पर इस वीडियो को 26 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 7100 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो को देख यूजर्स मामले की जांच करने और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version