Viral Video: लोग अपने काम के लिए किसी को भी अकसर बलि का बकरा बना लेते हैं. ये बात तो आपने कई बार सुनी होगी , लेकिन अब इस वीडियो के जरिए एक ऐसे दोस्त को देख भी लीजिए. ये लड़का अपने काम के लिए दोस्त की जान को जोखिम डाल देता है. इसमें वह मगरमच्छ को ढूंढने के लिए पानी में अपने ही बेस्ट फ्रेंड को उतार देता है. इसके बाद जो होता है, उसे देख लोग दंग है. ये वायरल वीडियो Content Creator ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस Instagram Reel को बहुत देखा जा रहा है.
मगरमच्छ को ढूंढने के लिए लड़के ने दोस्त को पानी में उतारा
इस Funny Video को jahangiralam8436 नाम के इस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Post
Viral Video में एक लड़का अपने दोस्त के साथ नहर के किनारे आता है और उसे पानी में उतरने को बोलता है. अपने बेस्ट फ्रेंड की बात मानकर लड़का पानी में उतार जाता है. इसके साथ ही पानी के अंदर घूमकर बाहर आता है तो उससे इसका कारण पूछता है. इस पर वह बताता कि, उसे मगरमच्छ की तलाश है. इसलिए उससे चेक करवा रहा था. ये सुनते ही लड़के के होश उड़ जाते हैं. वह गुस्से में पहले अपने दोस्त को देखता है और उसके बाद वहां से भाग जाता है.
Viral Video लोगों को आ रहा पसंद
इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स को काफी हंसी आ रही है. वह जमकर इस इंस्टाग्राम रील पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर लिखता है कि,’अब हिटलर की जरूरत नहीं’. दूसरा लिखता है कि, ‘टेस्टिंग के चक्कर में मगरमच्छ का ब्रेकफास्ट बन जाता’. तीसरा लिखता है कि, ‘ये कलयुग का दोस्त हैं’. इस वीडियो को 26 सितंबर को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 4 लाख 49 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. ये काफी तेजी से फैल रहा है.