Home ख़ास खबरें लालू परिवार और RJD से निष्कासित चल रहे Tej Pratap Yadav को...

लालू परिवार और RJD से निष्कासित चल रहे Tej Pratap Yadav को बड़ी सफलता! उतार-चढ़ाव के बीच पास किया इंटरव्यू, अब बनेंगे पायलट

जीवन में खास उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे Tej Pratap Yadav अब पायलट बनेंगे। तेज प्रताप यादव ने पायलट बनने के लिए आयोजित इंटरव्यू पास कर लिया है जिसके बाद उन्हें CPL कोर्स में दाखिला मिलेगा। लालू परिवार और पार्टी से निष्कासित चल रहे तेज प्रताप के लिए ये बड़ी राहत भरी खबर है।

Tej Pratap Yadav
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Tej Pratap Yadav: निजी जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के दौर से गुज रहे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को अंतत: एक खुशखबरी मिली है। लालू परिवार और RJD से निष्कासित होने वाले तेज प्रताप ने पायलट ट्रेनिंग के लिए दिए गए इंटरव्यू में झंडा फहरा दिया है। इसके तहत तेज प्रताप यादव अब CPL (Commercial Pilot License) कोर्स में दाखिला ले सकेंगे। इस दौरान Tej Pratap Yadav उड़ान भरने के तौर-तरीके सिखेंगे और अंतत: वाणिज्य पायलट बनकर हवाई सैर करेंगे। तेज प्रताप यादव को मिली ये सफलता ऐसे दौर में आई है जब वे निजी जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। एक तरफ परिवार से निष्कासित होना, दूसरी ओर राजनीतिक हासिये पर जाना तेज प्रताप के लिए बेहद चुनौती भरा क्षण है। हालांकि, वे हर चुनौती का सामना मजबूती से कर रहे हैं और सफलता का नया अध्याय लिखते नजर आ रहे हैं।

RJD से निष्कासित चल रहे Tej Pratap Yadav को बड़ी सफलता!

पार्टी और परिवार से दूरी बनाकर बुरे दौर से गुजर रहे तेज प्रताप यादव के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, तेज प्रताप ने पायलट बनने के लिए इंटरव्यू पास कर लिया है। अब उन्हें CPL कोर्स में दाखिला मिलेगा जिस दौरान विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने Tej Pratap Yadav समेत 18 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। ये सभी सफल उम्मीदवार विमान उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल करेंगे और फिर वाणिज्य पायलट बनेंगे। तेज प्रताप यादव का कैप्टन बनना उनके सपने को उड़ान मिलने जैसा है जिसकी खूब चर्चा की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इस कदम से लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप का ड्रीम मिशन पूरा होगा और वो अपनी इच्छा पूरी कर सकेंगे।

जीवन में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तेज प्रताप यादव के लिए सुखद खबर!

निजी जीवन में तेज प्रताप तमाम तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उस दौर को भला कौन भूल सकता है जब Tej Pratap Yadav की एक तस्वीर उनकी कथित पत्नी अनुष्का संग वायरल हुई थी। इसके बाद उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय भी सामने आईं और लालू यादव के बेटे को जमकर निशाने पर लिया। फिर लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य समेत RJD के अन्य तमाम नेताओं ने तेज प्रताप यादव के कृत्य से पल्ला झाड़ लिया। फिर तेज प्रताप पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिए गए हैं और फिलहाल अकेले चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में उनका इंटरव्यू पास कर CPL कोर्स में दाखिला लेना एक अच्छा संकेत है जो उनके निजी जीवन को थोड़ा बेहतर कर सकता है।

Exit mobile version