सोमवार, जुलाई 14, 2025
होमViral खबरFact Check: PM Modi का बड़ा ऐलान! 21000 रुपये के निवेश पर...

Fact Check: PM Modi का बड़ा ऐलान! 21000 रुपये के निवेश पर हर दिन मिलेंगे 1.25 लाख रूपये; जानें क्या है वीडियो की सच्चाई

Date:

Related stories

Fact Check: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां खुद देश के प्रधानमंत्री एक वीडियो के माध्यम से एक स्कीम बता रहे है, जहां वह कह रहे है कि 21000 रूपये निवेश करने पर हर दिन 1.25 लाख रूपये की धनराशि मिलेगी। क्योंकि इस वीडियो में खुद PM Modi नजर आ रहे है, जिस वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, और इस वीडियो में एआई के माध्यम से छेड़छाड़ की गई है। पीआईबी यानि (प्रेस सूचना ब्यूरो) भारतीय सरकार की एक प्रमुख एजेंसी है। जब PIB ने इसका Fact Check किया तो असल सच्चाई सामने आई। चलिए आपको बताते है पूरा माजरा।

PM Modi का एक वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

दरअसल PM Modi का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “मैं आपको एक ऐसे प्रोजेक्ट से परिचित कराना चाहता हूँ जिसकी मैं गारंटी देता हूँ और 21000 रुपये के निवेश के साथ प्रतिदिन 1,25,000 रुपये मिलेगा। यह अब भारत के हर नागरिक के लिए उपलब्ध है। सब कुछ पूरी तरह से आधिकारिक है। भारत सरकार ने इस पहल का समर्थन और अनुमोदन किया है, इसके अलावा, भारत का वित्त मंत्रालय और SBI आपके निवेश की सुरक्षा की गारंटी देते हैं।

यह देश में अब तक का सबसे अच्छा निवेश मंच है। यह आपको हर महीने 35 लाख रुपये से ज़्यादा कमाने की अनुमति देता है। आपको बस नीचे दिए गए लिंक पर जाना है। जहाँ आपको रजिस्टर करना होगा और 21000 रुपये का न्यूनतम योगदान देना होगा। हालांकि Fact Check में यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। यहां पीएम मोदी के वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है।

PIB ने Fact Check में इस वीडियो को बताया फर्जी

बता दें कि PIB ने अपने एक्स हैंडल PIB Fact Check पर इस वीडियो की असल सच्चाई बताई है। उन्होंने लिखा कि “सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक निवेश योजना का समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें 21,000 रुपये के निवेश पर प्रतिदिन 1.25 लाख रुपये तक का लाभ देने का वादा किया गया है।

यह वीडियो नकली है। वीडियो डिजिटल रूप से हेरफेर किया गया है। ऐसी कोई निवेश योजना शुरू नहीं की गई है। पीएम मोदी या भारत सरकार ऐसे किसी भी प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ी नहीं है। शेयर करने से पहले हमेशा पुष्टि करें। डीपफेक से मूर्ख ना बनें”। गौरतलब है, पीआईबी समय-समय पर ऐसी फर्जी वीडियो का Fact Check करती रहती है।

Latest stories