Murshidabad Violence: मुस्लिम बाहुल इलाका माने जाने वाले मुर्शिदाबाद में तनाव की स्थिति है। सड़क पर पुलिस का पहरा है और मुर्शिदाबाद वायलेंस की भेंट चढ़े पिता-पुत्र के घर मातम। दरअसल, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाकर जीवन यापन करने वाले पिता-पुत्र मुर्शिदाबाद हिंसा की भेंट चढ़ गए। Waqf Bill के खिलाफ मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उतरी पब्लिक ने पिता-पुत्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 66 फीसदी मुसलमानों की आबादी वाले इस इलाके में भीड़ ने ऐसा तांडव मचाया है कि राष्ट्रीय स्तर पर इसकी चर्चा हो रही है। सीएम ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में हुए Murshidabad Violence की गूंज दूर तलक सुनी जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम ने सीएम ममता बनर्जी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
बंगाल में Murshidabad Violence की भेंट चढ़े देवी-देवता की मूर्ति बनाने वाले पिता-पुत्र
हरगोविंद दास और चंदन दास, ये दो वो नाम हैं जो आज मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा की भेंट चढ़ गए हैं। वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरी भीड़ उग्र हो गई और देखते ही देखते देवी-देवताओं की मूर्ति बनाने वाले पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। मुर्शिदाबाद वायलेंस जिले के शमशेरगंज ब्लॉक में हुई है जो मुख्य तौर पर मुस्लिम बाहुल इलाका है। खबर है कि जंगीपुर और उमरपुर में वक्फ बिल के खिलाफ सड़क पर उतरी भीड़ को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इसके बाद भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते तनाव बढ़ गया और आगजनी भी हुई। इसी दौरान भीड़ ने मूर्ति बनाने वाले पिता-पुत्र को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। Murshidabad Violence की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है और शांति कायम करने की कोशिश हो रही है।
मुर्शिदाबाद वायलेंस को लेकर BJP ने ममता सरकार को घेरा
बंगाल बीजेपी के एक्स हैंडल से एक पोस्ट साझा किया गया है जिसमें Murshidabad Violence का जिक्र है। बीजेपी ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए लिखा है कि “बंगाल में फिर खून-खराबा हुआ है। धुलियान, शमशेर गंज में हिंदू पिता और पुत्र- हरगोबिंद दास और चंदन दास को उनके हिंसक, कट्टरपंथी कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। यह सिर्फ़ कानून-व्यवस्था का उल्लंघन नहीं है, बल्कि राजनीतिक संरक्षण में व्यवस्थित सफ़ाई है।”
वहीं ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद वायलेंस के बाद लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। सीएम ममता का कहना है कि वक्फ बिल केन्द्र का कानून है और मांगे केन्द्र से होनी चाहिए। बंगाल सीएम ने कहा है कि सबकी जान कीमती है। ऐसे में सभी सौहार्द बनाकर रहें।