Murshidabad Violence: वक्फ संशोधन विधेयक बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच बीते दिन भीड़ ने रेलवे स्टेशनों को नुकसान पहुंचाया। कई गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Waqf Amendment Bill का सहारा लेकर 2026 का विधानसभा लड़ने जा रहीं है, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता दीदी पर जमकर निशाना साधा है।
Giriraj Singh ने ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि “जब रक्षक ही भक्षक हो जाए, मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं की सुरक्षा भी ममता बनर्जी की जिम्मेदारी है।
Murshidabad Violence से पता चलता है कि हिंदुओं को पश्चिम बंगाल से भागने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह सब राज्य सरकार की आंखों के सामने हो रहा है।”
Murshidabad Violence के बीच पुलिस ने संभाली कमान
पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर तगड़ा विरोध किया जा रहा है, इसी बीच बीते दिन शुक्रवार को भारी भीड़ ने मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में तोड़फोड़ तो की ही, साथ ही कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया, वहीं Murshidabad Violence 10 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज अपने बयान में कहा कि जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है।
एक चश्मदीद के मुताबिक “कल दोपहर 1 बजे के बाद वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। तोड़फोड़ की वजह से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। कई चीजें नष्ट कर दी गईं और सिग्नल पास नहीं हो सका। देर रात आरपीएफ और बीएसएफ के जवान आए और फिर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हुई”।
क्या Mamata Banerjee वक्फ बिल को 2026 विधानसभा चुनाव में बनाएंगी मुद्दा?
आपको बता दें कि 2026 के शुरूआत में ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव है, इससे पहले ही बीजेपी और टीएमसी के बीच वार-पलटवार जारी है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है क्या Mamata Banerjee वक्फ विधेयक बिल को इस चुनाव में मुद्दा बनाने जा रही है, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि बंगाल की 294 सीटों में से 110 से 110 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक होते है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 2021 में बंगाल के अंदर करीब 27 फीसदी मुस्लिम थे, वहीं यह आंकड़ा 30 प्रतिशत होने की उम्मीद है।
साथ कई सीटों पर मुस्लिम मतदाता 70 प्रतिशत तक है। यानि 294 सीट की विधानसभा में 110 सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती है, जिसमे मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और दक्षिण 24 परगना जिले शामिल है। मुर्शिदाबाद में क़रीब 70 प्रतिशत और मालदा में 57 प्रतिशत मुस्लिम वोटर हैं। यही वजह है कि ममता बनर्जी इस मुद्दे को काफी जोर शोर से उठा रही है, और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा काफी अहम हो सकता है। हालांकि Murshidabad Violence पर बीजेपी मुखर होकर ममता सरकार पर निशाना साध रही है।
पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी ने कसी कमर
गौरतलब है कि Murshidabad Violence के बीच बीजेपी Mamata Banerjee पर हमलावर हो गई है। वहींं पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई बड़े नेता बंगाल पहुंच चुके है। हालांकि अगर 24 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें 42 में बीजेपी सिर्फ 12 सीटें जीतने में ही कामयाब रही, वहीं 29 सीटें टीएमसी के खाते में आई थी। हालांकि बीजेपी को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में जोरदार वापसी कर सकती है। पश्चिम बंगाल बीजेपी के कई बड़े नेता बंगाल में एक्टिव हो गए है।