Sukanta Majumdar: पूरे देशभर में आज Ram Navami 2025 का महापर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया है, इसी बीच पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ बीजेपी नेता Sukanta Majumdar ने करते हुए ममता बनर्जी सरकार और पश्चिम बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है, उन्होंने यह दावा किया है जुलूस में सामिल हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया है। बता दें कि बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस क्लिप को शेयर किया है, हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है, अफवाओं पर ध्यान न देने की सलाह दी गई है। बता दें कि एक बार फिर यह मामला पूरी तरह से गरमा गया है।
बीजेपी नेता Sukanta Majumdar ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
बीजेपी नेता Sukanta Majumdar ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ” Ram Navami 2025 जुलूस के वापस लौटने पर कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया। भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए। विंडशील्ड तोड़ दिए गए। अराजकता फैलाई गई। यह कोई यादृच्छिक घटना नहीं थी – यह लक्षित हिंसा थी। और पुलिस कहाँ थी?
यह कायरतापूर्ण निष्क्रियता एक बात साबित करती है। रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। ममता की लाड़ली “शांति वाहिनी” शांत नहीं है – वे घबराए हुए हैं। घबराए हुए हैं। भयभीत हैं! यह तो बस शुरुआत है। हम कोलकाता से वादा करते हैं- अगले साल, इससे भी बड़ा, जोरदार और शक्तिशाली रामनवमी जुलूस पार्क सर्कस से होकर निकलेगा। और वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे? वे हम पर फूल बरसाएंगे। इन शब्दों पर ध्यान दें”।
बीजेपी नेता के आरोपों पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया पलटवार
आपको बता दें कि बीजेपी नेता Sukanta Majumdar इन गंभीर आरोपों के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “पार्क सर्कस में हुई कथित घटना के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि किसी भी जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी, न ही इलाके में ऐसी कोई गतिविधि हुई थी।
वाहन को नुकसान पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर व्यवस्था बहाल की। मामले की जांच के लिए मामला दर्ज किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें’। बता दें इन आरोप प्रत्यारोप के बाद बंगाल की सियासत एक बार फिर गरमा गई है।