Fog Alert 3 Jan 2026: देशभर के कई राज्यों में घने कोहरे से लोगों की टेंशन बढ़ गई है। सड़कें सुनसान है। गाड़ियां रेंग रही है। फ्लाइटें देरी से उड़ान भर रही है। तो ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है। यानि घने कोहरे से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। स्थिति यह है कि लोग घरों में रहने के लिए मजबूर है। वहीं कई शहरों पर जीरो विजिबिलिटी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आईएमडी ने गाड़ी चालकों को कुछ सावधानियां बरतनें के लिए कहा है, ताकि हादसे को टाला जा सके।
घने कोहरे की मार से इन राज्यों का हाल बेहाल
आईएमडी के अनुसार भारत के कई क्षेत्रों में 3 जनवरी की सुबह तक घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद,
झारखंड, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। बता दें कि देश के आधे से ज्यादा राज्यों में कल यानि 3 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही इस दौरान लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
लो विजिबिलिटी का रेड अलर्ट जारी – Fog Alert 3 Jan 2026
विभाग के मुताबिक उधमपुर – 0, जम्मू हवाई अड्डा – 50, अमृतसर -0, हलवारा -10, बल्लोवाल सौंखरी – 80, आगरा- 00, हमीरपुर -20, मोरादाबाद और झाँसी -100, आजमगढ़ – 00, भिवानी, करनाल, बीकानेर, जैसलमेर समेत कई शहरों में विभाग ने लो विजिबिलिटी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा विभाग ने धीरे गाड़ी चलाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखने। फॉग लाइट या लो-बीम हेडलाइट का उपयोग करने और यातायात संबंधी सलाह और मौसम संबंधी अपडेट पालन करने की सलाह दी है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिया घटनाओं को रोका जा सके।






