S Jaishankar: धरती भले ही ब्रिटेन की हो, लेकिन जवाब पाकिस्तान के संदर्भ में दिया गया है। दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल को चंद सेकेंड में ही निपटा दिया। विदेश मंत्री ने कश्मीर से जुड़ी समस्या पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए Pakistan को लगभग चेतावनी दे दी है। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने लंदन के चैथम हाउस में S Jaishankar से सवाल पूछते हुए कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा का आरोप लगाया। उसने विदेश मंत्री को नर्वस करने की कोशिश करते हुए पूछा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अपनी दोस्ती का उपयोग कर सकते हैं? एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार के इस सवाल का ऐसा जवाब दिया जिसके बाद पड़ोसी मुल्क में सनसनी मची है और मोदी सरकार के अगले मिशन पर चर्चा तेज है।
PoK पर विदेश मंत्री S Jaishankar के जवाब ने Pakistan में मचाई सनसनी!
एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन में PoK का जिक्र किया है। एस जयशंकर की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हम पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर को भूले नहीं है। विदेश मंत्री का कहना है कि कश्मीर में अधिकांश समस्या का हल किया जा चुका है। अनुच्छेद 370 को हटाना, कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि को जोर देना उसी का हिस्सा है। इसके बाद केन्द्र सरकार ने सामाजिक न्याय को बहाल कर चुनाव भी संपन्न कराया। S Jaishankar यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि हम कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी का भी इंतजार कर रहे हैं। जिस दिन पाकिस्तान द्वारा किए अवैध कब्जे को मुक्त कराया जाएगा, कश्मीर का संपूर्ण समाधान हो जाएगा। विदेश मंत्री के इस बयान के बाद सनसनी सी मची है।
एस जयशंकर के बयान के बाद ‘मोदी सरकार’ के अगले मिशन पर तेज हुई चर्चा
बता दें कि मोदी सरकार के लिए अगला मिशन PoK की वापसी ही है। यदि आपकी याददाश्त दुरुस्त होगी, तो आपको केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वो बयान जरूर याद होगा। अमित शाह ने सदन में खुलकर कहा था कि पाकिस्तान आक्यूपाइड कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हम इसके लिए जान दे देंगे। ऐसे में ये स्पष्ट है कि केन्द्र का लक्ष्य साफ है और अब बस निशाना लगाने की तैयारी है। विदेश मंत्री S Jaishankar के बयान ने इस फेहरिस्त में नई चर्चा को जोड़ दिया है और मोदी सरकार के मिशन PoK पर चर्चा तेज हो गई है।