Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंभारत की बढ़ती साख से बेचैन हुए Khalistani! Britain में विदेश मंत्री...

भारत की बढ़ती साख से बेचैन हुए Khalistani! Britain में विदेश मंत्री S Jaishankar के सामने किया हंगामा, Video देख खौल उठेगा खून

Date:

Related stories

S Jaishankar का कटाक्ष सुन ड्रैगन की उड़ी नींद! G20 Foreign Minister’s मीटिंग में बहुपक्षवाद का जिक्र कर चीन को घेरा

S Jaishankar: भारतीय सरजमीं हो या विदेश की भूमि, चीन के प्रति एस जयशंकर का रुख सदैव सख्त ही नजर आता है। विदेश मंत्री ने अबकी बार साउथ अफ्रिका के जोहान्सबर्ग में बहुपक्षवाद का मुद्दा उठाया है।

S Jaishankar: भारत की बढ़ती साख ने देश विरोधी अराजक तत्वों के बीच एक अलग बेचैनी पैदा कर दी है। यही वजह है कि वैश्विक पटल पर भारत का बढ़ता कद देश विरोधियों को हजम नहीं हो रहा है। ताजा प्रकरण ब्रिटेन से आया है जहां विदेश मंत्री एस जयशंकर के दौरे पर खालिस्तानियों की काली करतूत देखी गई है। खालिस्तानी समर्थकों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का घेराव करने की हिमाकत की है। इतना ही नहीं S Jaishankar के सामने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर Britain से आए इस पूरे प्रकरण का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। Video में खालिस्तान समर्थकों को देश विरोधी नारे लगाते सुना जा सकता है।

Britain में विदेश मंत्री S Jaishankar के सामने खालिस्तानियों का उपद्रव

ब्रिटेन में भी खालिस्तानी अपनी हरकत से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। कनाडा के बाद ब्रिटेन के खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटेन में उपद्रव किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के ब्रिटेन दौरे पर खालिस्तानियों ने लंदन में चैथम हाउस के बाहर जमकर उत्पात मचाया। यहां खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस पूरे प्रकरण का वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में खालिस्तान समर्थक, विदेश मंत्री S Jaishankar के समक्ष नारे लगाते नजर आ रहे हैं। टिप्पणीकारों का कहना है कि भारत का बढ़ता कद विरोधी कुटनीति की धज्जियां उड़ा रहा है। यही वजह है कि खालिस्तानी भी भारत के बढ़ते कद से परेशान हैं और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं।

लंदन में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधि पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि “लगभग 100-150 लोग हैं जो ऐसी चीजें करते हैं। वे सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा करते हैं। उनका न तो वहां कोई आधार है और न ही भारत में उनके समर्थक हैं।”

बेहद अहम है विदेश मंत्री एस जयशंकर का ब्रिटेन दौरा

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का ब्रिटेन दौरा बेहद अहम है। S Jaishankar ने ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर, विदेश सचिव डेविड लैमी और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें की हैं। इस बैठक में भारत के साथ ब्रिटेन के द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और पीपल टू पीपल एक्सचेंज बढ़ाने पर चर्चा की गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के Britain Visit का हासिल का असर निकट भविष्य में होगा और दोनों देशों को लाभ पहुंच सकेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories