गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होमख़ास खबरेंBrazil डिफेंस डील से लेकर BRICS Summit में प्रभुत्व कायम करने तक!...

Brazil डिफेंस डील से लेकर BRICS Summit में प्रभुत्व कायम करने तक! जानें क्यों बेहद अहम है PM Modi का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा?

Date:

Related stories

PM Modi Ghana Visit: दुनिया में भारत का प्रभुत्व और मजबूत करने की बारी है। इस दिशा में पीएम मोदी का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा शुरू होने वाला है। BRICS Summit का हिस्सा बनने के लिए ब्राजील जाने वाले पीएम मोदी घाना विजिट भी करेंगे। इस दौरान घाना में PM Modi की मुलाकात राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ होगी। दोनों राष्ट्राध्यक्ष वार्ता कर विभिन्न क्षेत्रों में भारत-घाना मित्रता को बढ़ावा देने का काम करेंगे। ब्रिक्स समिट से ठीक पहले PM Modi Ghana Visit कई मायनो में खास है। अभी हाल ही में ब्राजील ने भारत के साथ डिफेंस डील में रुची दर्शाई है। वहीं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अबकी बार प्रेसिडेंट शी जिनपिंग और व्लादीमिर पुतिन के अनुपस्थित होने की खबर है। यही वजह है कि इस वैश्विक मंच पर पीएम मोदी का अब तक का सबसे लंबा डिप्लोमैटिक दौरा और खास हो गया है।

क्यों खास है PM Modi Ghana Visit?

दरअसल, भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देर शाम तक घाना पहुंच जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ होगी। मुलाकात के दौरान PM Modi और घाना प्रेसिडेंट वार्ता कर भारत-घाना मित्रता को बढ़ावा देने पर नीति बनाएंगे। इसके बाद आगामी कल 3 जुलाई को PM Modi Ghana Visit के दौरान मेजबान देश की संसद को संबोधित करेंगे जो कि भारत के लिए गर्व का विषय है। घाना के बाद पीएम मोदी त्रिनिदाद & टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया पहुंचकर दुनिया के तमाम दिग्गज नेताओं से मुलाकात और द्विपक्षीय, बहुपक्षीय वार्ता करेंगे।

ब्राजील से लेकर अर्जेंटिना, नामीबिया तक में भारत की आवाज बुलंद करेंगे PM Modi!

सर्वप्रथम ये जानना बेहद जरूरी है कि पीएम मोदी अब तक के अपने सबसे लंबे डिप्लोमैटिक दौरे के लिए रवाना होंगे। 8 दिन की विदेश यात्रा के दौरान प्रधानमंंत्री मोदी 5 देशों (घाना, त्रिनिदाद & टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील, नामीबिया) का दौरा करेंगे। इस दौरान कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। PM Modi Ghana Visit के बाद 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद & टोबैगो पहुंचकर राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर वार्ता होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री अर्जेंटीना का दौरा कर राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। अर्जेंटिना के बाद PM Modi ब्राजील का रुख करेंगे जहां वो BRICS Summit का हिस्सा बनेंगे।

दुनिया के तमाम राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति में भारत ब्रिक्स समिट में अपना प्रभुत्व बरकरार रखेगा। दरअसल, अबकी बार ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में शि जिनपिंग और व्लादीमिर पुतिन नहीं पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि दुनिया की उभरती शक्ति भारत पर सबकी नजरे हैं। ब्राजील में होने वाले डिफेंस डील से पहले मेजबान देश भारत के साथ डिफेंस डील में रुची दिखा चुका है। इसलिए भारत की साख पहले ही मजबूत है और PM Modi वक्त की नजाकत को देखते हुए दुनिया के समक्ष देश की आवाज को और बुलंदी दे सकते हैं। इतना ही नहीं, पहलाम आतंकी हमले के बाद ये पीएम मोदी का खास विदेश दौरा है। ऐसी स्थिति में भारत BRICS देशों के समक्ष पाकिस्तान को बेनकाब कर सकता है और वैश्विक समीकरण को साध सकता है। यही वजह है कि पीएम मोदी के इस डिप्लोमैटिक दौरे पर सबकी नजरे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories