Home ख़ास खबरें Pakistan मुर्दाबाद से जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने वाले तक! Asaduddin...

Pakistan मुर्दाबाद से जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने वाले तक! Asaduddin Owaisi ने आतंक के पनाहगारों को गजब लपेटा; सुनें जबरदस्त स्पीच

जोर-जोर से पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा देने के बाद Asaduddin Owaisi ने आतंक के पनाहगारों को एक बार फिर तगड़ी लताड़ लगाई है। असदुद्दीन ओवैसी ने जिहाद का जिक्र करते हुए पाकिस्तानियों के कुकृत्य की भर्त्सना की है और उन्हें सबक सिखाने की बात कही है।

0
Asaduddin Owaisi
Picture Credit: गूगल (Asaduddin Owaisi - सांकेतिक तस्वीर)

Asaduddin Owaisi: चेहरे पर दाढ़ी, माथे पर गोल टोपी और आंखों पर ऐनक लगाए हुए एक नेता के कई बयान आपने सुने होंगे। यहां बात AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के संदर्भ में हो रही है। ओवैसी ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को ऐसी करारी लताड़ लगाई कि आतंक के पनाहगारों की खूब फजीहत हुई। Asaduddin Owaisi ने आतंक के पनाहगारों को लपेटते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद से लेकर जिहाद तक का जिक्र किया। उन्होंने Operation Sindoor के बाद आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि पाकिस्तान जिहाद के नाम पर सिर्फ आतंक फैलाना चाहता है। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर मसले पर भी पाकिस्तानियों को गजब लताड़ लगाई जिसे सुन भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

सर्वदलीय बैठक के बाद Pakistan पर गरजे सांसद Asaduddin Owaisi

राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक के बाद एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा है कि “मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।”

सांसद Asaduddin Owaisi ने आगे कहा कि “सरकार के पास कश्मीर में पाकिस्तान से भिड़ने और कश्मीरियों को अपनाने का सुनहरा मौका है। पुंछ में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उन्हें आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाना चाहिए और सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए और उनके लिए घर मुहैया कराने चाहिए। क्योंकि पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। मेरे लिए ऑपरेशन सिंदूर से बड़ी बात यह है कि भवालपुर और मुरीदके दो ज्ञात आतंकवादी स्थल नष्ट कर दिए गए। कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स ने बताया है कि बठिंडा में एक राफेल गिरा है। भारतीय वायु सेना को इसका खंडन करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए।”

पाकिस्तान मुर्दाबाद से जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने वाले तक को लताड़ा!

बगैर किसी लाग-लपेट के साफ-साफ शब्दों में असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आतंक का पनाहगार बताया है। उन्होंने बीते दिनों जोर-दोर से पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा दिया था। उसके बाद आज सर्वदलीय बैठक संपन्न होने के बाद Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर आतंक के पनाहगारों को फटकार लगाई है। सांसद ओवैसी ने कहा है कि या जिहाद के नाम पर आतंक फैलाना चाहते हैं। असदुद्दीन ओवैसी की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है।

Exit mobile version