Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंगैंगस्टर Lawrence Bishnoi का अगला टार्गेट तय! नाम सुन Pakistan में मचा...

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का अगला टार्गेट तय! नाम सुन Pakistan में मचा हाहाकार, क्या अब इस आतंकी को मार गिराने की तैयारी में गिरोह?

Date:

Related stories

Lawrence Bishnoi: आपराधिक वारदातों के लिए भारत में चर्चित लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर सुर्खियों में है। मुंबई में बॉलीवुड जगत से लेकर सलमान खान और अन्य कईयों को धमकी जारी कर चुके लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर अब पाकिस्तान है। पहलगाम हमले के बाद इस गैंग ने एक ऐसे आतंकी को अपना अगला टार्गेट चुना है जिससे पड़ोसी मुल्क Pakistan में हाहाकार की स्थिति है। Lawrence Bishnoi गैंग की ओर से जारी पोस्टर में आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर लगाई गई है और उस पर क्रॉस लगाया गया है। कथित रूप से ये दर्शाता है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद है। ये वही आतंकी है जिसे मुंबई हमला और पुलवामा टेरर अटैक का मास्टरमाइंड करार दिया जाता रहा है। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग उसे मार गिराने की तैयारी में है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद Lawrence Bishnoi गैंग का अगला टार्गेट तय!

सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस की गिरोह ने पाकिस्तान को धमकी दी है। अपने अगले लक्ष्य का जिक्र करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने स्पष्ट किया है कि आतंकी हाफिज सईद उनके निशाने पर है। आतंकी सईद की तस्वीर के साथ जारी की गई पोस्टर पर क्रॉस लगाया गया है जो कि धमकी को और पुख्ता करता है। फिलहाल Lawrence Bishnoi गैंग के इस कृत्य से पाकिस्तान में हाहाकार की स्थिति होगी। क्योंकि हाफिज सईद उन चुनिंदा आतंकियों में एक है जिसे वर्तमान समय में आंतक का जनक बताया जाता है। यदि हाफिज सईद मारा गया तो आतंक को पनाह देने वालों के लिए ये बड़ा झटका होगा और उनको करारी चोट पहुंच सकती है।

निर्दोष भारतीयों की मौत से बौखलाया लॉरेंस बिश्नोई गैंग

याद करिए कैसे निर्दयी आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 निर्दोष भारतीयों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतकों में कई ऐसे शख्त थे जो कश्मीर की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने पहुंचे थे। कईयों का जीवन बसने से पहले ही उजड़ गया। इस आतंकी हमले के बाद Lawrence Bishnoi गैंग बौखलाया है। गैंगस्टर के गिरोह ने इसी फेहरिस्त में पाकिस्तान में घुसकर ऐसे आदमी को मारने की धमकी दी है, जो एक लाख के बराबर होगा। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसे पहलगाम आतंकी हमले का बदला मानता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories