Gig Workers Strike: 25 दिसंबर यानि आज और 1 जनवरी के मौके पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी के शौकींन को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल ऑनलाइन फूड! डिलीवरी वर्कर्स इन दिनों के लिए बंद बुलाया है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, तेलंगाना गिग एंड प्लेटफॉर्म वर्कर्स यूनियन और इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने यह हड़ताल बुलाई है। जानकारी के मुताबिक यह बंद इसलिए गई है क्योंकि गिग वर्कस की कमाई लगातार घट रही है। इसके अलावा काम के घंटों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके अलावा भी इसे लेकर कई तरह की मांग उठ रही है। इसी बीच अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या नए साल पर ऑनलाइन फूड नहीं मिलेगा।
Gig Workers Strike के ऐलान से मची अफरातफरी
गौरतलब है कि गिग वर्कस ने नए साल पर हड़ताल का ऐलान किया है। जिसमे स्विगी, ज़ोमैटो, ज़ेप्टो, ब्लिंकिट, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े फ़ूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म शामिल है। यानि ना ऑर्डर डिलिवर होंगे और ना ही फूड डिलीवरी की जाएगी। नए श्रम नियमों के अनुसार, सामाजिक सुरक्षा योजना में जीवन एवं विकलांगता पेंशन, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य एवं मातृत्व लाभ, वृद्धावस्था सुरक्षा आदि शामिल होंगे। इसके अलावा, गिग प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कर्मचारियों को पहली बार कानूनी रूप से परिभाषित किया गया है।
इन मुद्दों को लेकर गिग वर्कर्स ने बुलाया बंद
- श्रमिक संघ बिगड़ती कामकाजी परिस्थितियों का हवाला दे रहे हैं।
- मुख्य मुद्दे – लंबे कार्य घंटे, घटती आय, असुरक्षित लक्ष्य शामिल है।
- मनमाने ढंग से खाते निष्क्रिय किए जाने की शिकायतें।
- नौकरी की सुरक्षा, सुरक्षा कवर और कल्याणकारी लाभों का अभाव, विशेष रूप से व्यस्त समय के दौरान ये चीजें शामिल है।
हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि नए साल यानि 1 जनवरी को इस हड़ताल से कितना पड़ेगा।






