रविवार, जनवरी 11, 2026
होमख़ास खबरेंGrok AI: केंद्र सरकार की चेतावनी का दिखा असर, एलन मस्क की...

Grok AI: केंद्र सरकार की चेतावनी का दिखा असर, एलन मस्क की कंपनी एक्स ने डिलीट किए 600 से अधिक खाते, पोस्ट करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Date:

Related stories

Grok AI: हाल ही में केंद्र सरकार ने एलन मस्क की कंपनी एक्स को चेतावनी जारी किया था कि ग्रोक एआई तुरंत अश्लील कंटेंट को अपने एक्स हैंडल से तुरंत हटाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने कहा कि वह भारतीय कानून का पालन करेगा। मालूम हो एलन मस्क की कंपनी एक्स और ग्रोक एआई पर लगातार यह आरोप लग रहे थे कि वह अपने हैंडल पर अश्लील केंटेंट पोस्ट किए जा रहे थे। जिसके बाद सरकार ने एक्स से कहा था कि यह भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 का उल्लंघन है। जबकि भारत में इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है। वहीं अपने एक्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 600 से अधिक खाते को डिलीट कर दिया है।

Grok Ai और एक्स से डिलीट किए 600 से अधिक खाते

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगा। लगभग 3,500 सामग्री ब्लॉक कर दी गई और 600 से अधिक खाते हटा दिए गए। आगे से, ‘X’ अश्लील तस्वीरों की अनुमति नहीं देगा।

सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि एआई का गलत इस्तेमाल करके अश्लील, आपत्तिजनक और अभद्र कंटेंट बनाने या शेयर करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की थी। X कॉर्प ने कहा कि वे बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट (CSAM) के खिलाफ पहले से ही सख्त हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

पोस्ट करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान

गौरतलब है कि भारत सरकार लगातार अश्लील केंटेंट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अघर आप भी ऐसे किसी प्रकार के अश्लील वीडियो या फोटा साझा करते है तो आप कानूनी पचरे में फंस सकते है। इसके अलावा आईटी एक्ट (IT Act), आईटी रूल्स, भारतीय न्याय संहिता (BNS) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत न सिर्फ प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई होगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई तरह के अश्लील केंटेंट शेयर कि जा रहे थे। जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में फैसला लेते हुए एलन मस्क की कंपनी एक्स और ग्रोक एआई को 72 घंटे का समय दिया था, अश्लील कंटेंट हटाने के लिए।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories