शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमख़ास खबरेंGurugram News: बड़ी खबर! गुरूग्राम के इन सेक्टरों में 36 घंटों तक...

Gurugram News: बड़ी खबर! गुरूग्राम के इन सेक्टरों में 36 घंटों तक नहीं आएगा पानी, GMDA ने दी जानकारी; जाने पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Noida Gurugram Bomb Threat: गुरुग्राम नोएडा के इन नामी मॉल को बम से उड़ाने की धमकी, कर्मचारियों के बीच खौफ का माहौल

Noida Gurugram Bomb Threat: राजधानी दिल्ली से निकट और पश्चिमी यूपी को मॉडर्न शहर नोएडा और हरियाणा के गुरुग्राम से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।

Gurugram News: अगर आप भी गुरूग्राम में रहते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल गुरूग्राम के कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। चंदू बुढेरा जल उपचार संयंत्र को योजनाबद्ध तरीके से बंद करने के कारण शहर के कई हिस्सों में 36 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित होने की संभावना है। बता दें कि इसकी जानकारी गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण यानि जीएमडीए ने दी है।

36 घंटे पानी की सप्लाई रहेगी बाधित

जीएमडीए ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा कि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) द्वारा 05.08.2024 को सुबह 10:00 बजे से 06.08.2024 को रात 10:00 बजे तक जल उपचार संयंत्र चंदू बुढ़ेरा से 36 घंटे की जल आपूर्ति बंद करने का समय निर्धारित किया गया है।

बख्तावर चौक पर जल आपूर्ति पाइपलाइन को स्थानांतरित करने के साथ-साथ एनआरवी को बदलने और जल उपचार संयंत्र चंदू बुढेरा, गुरुग्राम में रखरखाव का काम जीएमडीए द्वारा किया जाना है।

इन सेक्टरों में होगी पानी की किल्लत

जीएमडीए के अनुसार यह कार्य दिनांक 05.08.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 06.08.2024 को रात्रि 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, जिसके कारण 36 घंटे तक पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी और इस अवधि के दौरान दयानंद कॉलोनी में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, न्यू कॉलोनी बूस्टर, छोटी माता बूस्टर, सेक्टर 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 33, 34, 37सी, 37डी, 81 से 115 और बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर 51 (सभी सेक्टर 42 से 74, ग्राम बादशाहपुर में पानी की आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

पानी की रखे पूर्ण व्यवस्था

इसके अलावा जीएमडी ने कहा कि सभी निवासियों को दिनांक 04.08.2024, 05.08.2024 और 06.08.2024 को पूर्ण शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने की सलाह दी जाती है। यानि निवासी पहले से पानी का इंतजाम कर के रखे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

Latest stories