शनिवार, नवम्बर 22, 2025
होमख़ास खबरेंAl-Falah University का आतंकी ऑपरेटिव्स के साथ संपर्क! दिल्ली धमाके के बाद...

Al-Falah University का आतंकी ऑपरेटिव्स के साथ संपर्क! दिल्ली धमाके के बाद ये कहां जुड़ रहे यूनिवर्सिटी के तार? हैरत में डाल देगा खुलासा

Date:

Related stories

Al-Falah University: दिल्ली धमाके के बाद सुर्खियों में रही अल-फलाह यूनिवर्सिटी को लेकर नया खुलासा सामने आया है। खबरों की मानें तो इस विवादित यूनिवर्सिटी के तार आतंकी ऑपरेटिव्स के साथ जुड़ रहे हैं। जांच रिपोर्ट में अल-फलाह यूनिवर्सिटी का आतंकी संचालकों के साथ लंबे समय से संपर्क सामने आया है।

फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में ही मिर्ज़ा शादाब बैग के पढ़ने की खबर है जो फिलहाल इंडियन मुजाहिदीन का भगोड़ा आतंकी और 2008 में हुए कई बड़े धमाकों का आरोपी है। दिल्ली धमाका के बाद हुआ ये नया खुलासा लोगों को हैरत में डाल सकता है। कैसे हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक यूनिवर्सिटी आतंकी ऑपरेटिव्स के साथ संपर्क साध देश के अमन-चैन को बिगाड़ने की मंशा रखती है। ये नए खुलासे के तहत सामने आया है।

दिल्ली धमाके के बाद ये कहां जुड़ रहे Al-Falah University के तार?

प्रतिष्ठित समाचार चैनल एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में बड़े खुलासे का जिक्र है। खबर की मानें तो फरीदाबाद में स्थित विवादित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तार आतंकी ऑपरेटिव्स से जुड़ रहे हैं। ये खुलासा लाल किला के निकट हुए धमाके के बाद खंगाले जा रहे यूनिवर्सिटी के पुराने रिकॉर्ड से सामने आया है।

रिपोर्ट की मानें तो जांच एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन के भगोड़ा आतंकी और 2008 में हुए कई बड़े धमाकों के आरोपी मिर्जा शादाब बैग के इसी यूनिवर्सिटी के छात्र रहने की पुष्टि हुई है। आरोपी मिर्जा शादाब फिलहाल भगोड़ा आतंकी घोषित है और लंबे समय से फरार है। दावा किया जा रहा है कि शादाब ने 2007 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी से ही इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक पूरा किया था। इस खुलासे के बाद जांच को रफ्तार देते हुए सच्चाई का पता लगाने की कवायद जारी है।

लाल किला के निकट हुए धमाके के बाद व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश

डॉक्टर की वेश में भी आतंकी मिल जाएंगे ये शायद किसी ने नहीं सोचा होगा। हालांकि, 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुए जोरदार धमाके ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस धमाका के बाद डॉक्टर मुजम्मिल, शाहीन और आदिल अहमद की गिरफ्तारी हुई जो फरीदाबाद में स्थिल अल-फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र हैं।

डॉक्टर उमर नबी नामक आतंकी भी इस व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा है जो दिल्ली धमाके का प्रमुख साजिशकर्ता बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों ने मामले का पर्दाफाश करते हुए अल-फलाह शैक्षणिक संस्थान की भूमिका को रेखांकित किया है। एजेंसियां तेजी से जांच को रफ्तार देते हुए अल-फलाह यूनिवर्सिटी के इस व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल को बेनकाब कर दोषियों को सजा देने की राह अपना रही है। इसी बीच तमाम ऐसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं जो लोगों को हैरत में डाल रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories