Delhi-Mahipalpur Corridor: दिल्ली से गुरुग्राम जो लोग भी रोजाना सफर करते हैं वो, इस रुट पर मिलने वाले ट्रैफिक और लगने वाले 2 घंटों से अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। लेकिन अब बहुत जल्द दिल्ली महिपालपुर कॉरिडोर बनने वाला है। इसके बनते ही दिल्ली एम्स से गुरुग्राम की दूरी सिर्फ 20 से 25 मिनट रह जाएगी। वहीं, ये फरीदाबाद को भी जोड़ेगा। हरियाणा के इन दो बेहद महत्वपूर्ण शहरों से दिल्ली की समय सीमा घटने से यात्रियों के समय और पैसों दोनों की बचत होगी। खबरों की मानें तो इसे गुरुग्राम में घाटा गांव के पास गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जोड़ा जाएगा। जिसकी वजह से साउथ दिल्ली पहुंचाना आसान होगा।
Delhi-Mahipalpur Corridor क्यों है खास?
दिल्ली महिपालपुर कॉरिडोर यात्रियों की सहुलियत के लिए बनाया गया है। इसीलिए ये तमाम सारी खूबियों से भी लैस होगा। करीब 20 किलोमीटर बनने वाले इस कॉरिडोर को सिग्नल फ्री बनाया जाएगा। जिसकी वजह से वाहन बिना रुके दिल्ली से गुरुग्राम तक पहुंच जाएंगे। इस कॉरिडोर के बनने से ट्रैफिक से भी निजात मिलेगी। दिल्ली महिपालपुर कॉरिडोर का रुट एम्स, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ब्रिगेडियर होशियारपुर सिंह मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू, नेल्सन मंडेला, वसंत विहार, वसंत कुंज और अर्जनगढ़ और फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड है। इन इलाकों में रोजाना सफर करने वाले लोगों को इस कॉरिडोर का सीधा लाभ मिलेगा।
दिल्ली महिपालपुर कॉरिडोर का बजट
दिल्ली-महिपालपुल कॉरिडोर बनाने का बजट 5000 करोड़ के आस-पास है। बहुत जल्द इसका डीपीआर तैयार हो जाएगा। दिल्ली-गुरुग्राम कनेक्टिविटी के लिए ये बेहद खास माना जा रहा है।






