रविवार, अक्टूबर 13, 2024
होमख़ास खबरेंकिसानों को मुआवजा, गरीबों को 100 गज का प्लॉट; जानें Congress के...

किसानों को मुआवजा, गरीबों को 100 गज का प्लॉट; जानें Congress के घोषणा पत्र में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए क्या है खास?

Date:

Related stories

Haryana News: 17 अक्टूबर से होगा ‘सैनी 2.0’ का आगाज, BJP ने Dussehra के अवसर पर राज्य वासियों को दी अहम जानकारी

Haryana News: देश के विभिन्न हिस्सों में आज विजयादशमी यानी दशहरा पर्व की धूम है। इस दौरान लोग एक-दूसरे को बधाई-शुभकामना दे रहे हैं और अपने-अपने तौर-तरीकों से असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माने जाने वाले दशहरा (Dussehra 2024) पर्व को मना रहे हैं।

हरियाणा में Congress की हार के बाद Mallikarjun Kharge के सुर में सुर मिलाते नजर आए Rahul Gandhi, क्या साख पर लगेगी डेंट?

Rahul Gandhi: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के बाद नतीजों का ऐलान हो चुका है। हरियाणा में तस्वीर अब साफ है और ये स्पष्ट है कि BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

क्या ‘INDIA Bloc’ में आई दरार? UP उपचुनाव के लिए सपा ने Congress को तवज्जो दिए बिना जारी कर दी उम्मीदवारों की सूची; पढ़ें...

UP By-Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम देश की राजनीति में एक नज़ीर के तौर पर पेश किए जा रहे हैं। इसे कांग्रेस के लिए बड़ा झटका तो वहीं BJP की सफल रणनीति का उदाहरण बताया जा रहा है।

हरियाणा में एंटी इनकम्बेंसी को नहीं भुना सकी Congress, आंतरिक कलह या नकारात्मक प्रचार; जानें हार के प्रमुख कारण?

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं। राज्य की वर्तमान सत्तारुढ़ दल BJP ने सभी एग्जिट पोल और दावों को चित्त करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार (Haryana Election Results 2024) में वापसी कर ली है।

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में गहमा-गहमी का माहौल है। हरियाणा में दशकों से सत्ता में काबिज बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी कर अपना प्रभुत्व बरकरार रखना चाहती है। वहीं कांग्रेस की कोशिश है कि सत्ता की प्यास को दूर कर दशकों बाद हरियाणा में कांग्रेस का विजय पताका फहराया है।

कांग्रेस (Congress) की ओर से भी आज इसी क्रम में घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है कि जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं समेत किसानों के लिए कई लोक-लुभावने वादे किए गए हैं। ऐसे में आइए हम आपको कांग्रेस की ओर से जारी की गई घोषणा पत्र के बारे में विस्तार से बताते हैं। (Haryana Assembly Election 2024)

किसानों और गरीबों के लिए खास ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए घोषणा पत्र में कांग्रेस (Congress) की ओर से किसानों और गरीबों के लिए खास ऐलान किया गया है। घोषणा पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और फसलों पर तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं गरीबों को छत के लिए 100 गज का प्लॉट या 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान उपलब्ध कराया जाएगा।

महिलाओं, बुजुर्गों के लिए क्या है खास?

कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी खास ऐलान किए गए हैं। घोषणा पत्र में स्पष्ट किया गया है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं बुजुर्गों को 6000 रुपये वृद्धा पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए दिव्यागों व विधवा को 6000 रुपये का पेंशन देने का वादा किया गया है।

घोषणा पत्र की अन्य खास बातें

कांग्रेस की ओर से जारी की गई घोषणा पत्र में युवाओं के लिए 2 लाख पक्की भर्ती और नशा मुक्त हरियाणा जैसे अभियान शुरू करने का ऐलान है। वहीं हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया गया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में जातिगत सर्वे, क्रीमी लेयर की सीमा को 10 लाख रुपए करने और पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा भी किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories