सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमएजुकेशन & करिअरHaryana News: हरियाणा CET अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा!...

Haryana News: हरियाणा CET अभ्यर्थियों के लिए शुरू हुई फ्री बस सेवा! यहां से तुरंत कराएं रजिस्ट्रेशन; जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

Date:

Related stories

Haryana News: हरियाणा सरकार ने एचएसएससी सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी है। यह जानने के बाद उन सभी अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठेंगे जो HSSC CET Exam 2025 में शामिल होने की तैयारी में जुटे हैं। दरअसल, हरियाणा सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें बताया गया है कि HSSC CET परीक्षा के लिए परिवहन विभाग ने अभ्यर्थियों को लाने और ले जाने के लिए मुफ्त बस सेवा चलाने की तैयारी की है। इतना ही नहीं, इसके लिए एडवांस बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Haryana News: सीईटी अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा

मालूम हो कि हरियाणा परिवहन विभाग परीक्षा केंद्र के निकटतम तक निःशुल्क शटल सेवा संचालित करेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। CET परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hartrans.gov.in पर जाकर अपनी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी देनी होगी।

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली CET 2025 परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। HSSC द्वारा यह परीक्षा दोनों दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। जिससे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी को ध्यान में रखते हुए, हरियाणा सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए उम्मीदवारों के लिए मुफ्त परिवहन की बात कही है। जिससे उम्मीदवार आसानी से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुँच सकेंगे।

HSSC CET 2025 फ्री बस सेवा एडवांस बुकिंग कैसे करें?

  • अभ्यर्थी सबसे पहले hartrans.gov.in पर विजिट करें।

  • पेज पर मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Send’ बटन पर क्लिक करें।

  • अब स्क्रीन पर बुकिंग कंफर्मेशन दिखाई देगा।

  • इसका प्रिंट आउट लेकर संभाल कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें: GSEB HSC Supplementary Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां एक क्लिक में देखें मार्कशीट

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories