Haryana News: हरियाणा में हर परिवार को सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार तेज़ी से काम कर रही है। इसकी शुरुआत के लिए, राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री हर घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत हरियाणा के विभिन्न जिलों में 2 लाख 22 हज़ार घरों की छतों पर 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है। इसकी ठोस शुरुआत कैथल ज़िले से हो गई है। जहाँ अब तक ज़िले के 1,707 घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इसकी पुष्टि ख़ुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की है।
Haryana News: इन लोगों को अब मिलेगी सस्ती बिजली
समाचार एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, ”हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने कहा-प्रधानमंत्री का विजन था कि व्यक्ति का बिजली का बिल भी जीरो हो और उसे बिजली भी 24 घंटे मिले। इसी योजना को हमने आगे बढ़ाते हुए, जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक है, ऐसे परिवारों को 78,000 रुपये दिए जा रहे हैं ताकि वे 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगवा हैं… कैथल जिले में अब तक 1,707 घरों की छतों पर यह सोलर पैनल लग चुके हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पोस्ट में आगे लिखा कि,” हरियाणा में ‘Pradhan Mantri Har Ghar Muft Bijli Yojana‘ के तहत 2 लाख 22 हजार घरों की छतों के ऊपर 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत लोगों को लाभ मिल रहा है। 3 लाख रुपये के ऊपर आय वाले परिवारों को भी 10 हजार रुपये सब्सिडी देने का काम हमारी सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत इसका लाभ दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाता है।”
Haryana News: प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा योजना पर कर रही है काम
जानकारी हो कि हरियाणा के हर घर तक बिजली पहुँचाने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। जिसका असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। लोगों को सस्ती बिजली मिले, इसके लिए सौर ऊर्जा योजना से जोड़ने पर काम चल रहा है। अगर सरकार के लक्ष्य के अनुसार काम पूरा हो गया, तो निश्चित रूप से Haryana में लोगों को सौर ऊर्जा से सस्ती बिजली मिलेगी। प्रधानमंत्री हर घर मुफ़्त बिजली योजना को लेकर आवेदन या फिर अन्य जानकारी के लिए हरियाणा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।