मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमएजुकेशन & करिअरHaryana Police Constable Requirement 2026: 12वीं पास वालों के लिए भी सुनहरा...

Haryana Police Constable Requirement 2026: 12वीं पास वालों के लिए भी सुनहरा मौका! आवेदन कर भर्ती के लिए पेश करें दावेदारी; जानें पूरा प्रोसेस

Date:

Related stories

Haryana Police Constable Requirement 2026: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऐसे तमाम युवा जिनका सपना हरियाणा पुलिस में भर्ती होना है, उनके लिए 5500 कॉन्स्टेबल के पद पर आवेदन शुरू है। खास बात यह है कि तय शर्तों के साथ 12वीं पास अभ्यर्थी भी हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर दावेदारी पेश कर सकते हैं।

आवेदन की ये प्रक्रिया गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी, 2026 तक चलेगी। इस दौरान अपना आवेदन पूर्ण कर अभ्यर्थी भर्ती के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं। ऐसे में आइए हम आपको भर्ती प्रक्रिया के लिए शुरू हुए आवेदन से जुड़ा प्रोसेस बताते हैं।

अभ्यर्थियों के लिए Haryana Police Constable Requirement 2026 में शामिल होने का मौका!

हरियाणा से आने वाले ऐसे प्रतियोगी छात्र जिनका सपना पुलिस की नौकरी करना है, सरकार उनके लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। 12वीं पास ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने हरियाणा ग्रुप सी CET की परीक्षा दे रखा है, वे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। सीईटी स्कोर के आधार पर ही अभ्यर्थियों को अगले चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए चुना जाएगा।

मालूम हो कि हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल की 5500 वैकेंसी निकली है जिसके लिए आवेदन 25 जनवरी, 2026 तक चलेगा। इस भर्ती में कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) के 4500 पद, महिलाओं के लिए 600 और अन्य पोस्ट गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के लिए हैं। ऐसे में 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर भर्ती के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं।

ऐसे पूरा करें आवेदन की प्रक्रिया

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद Advt No- 01/2026- Online Application for Recruitment to post of Police Department के लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात ग्रुप सी सीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

फिर यूजर आईडी और पॉसवर्ड भरना होगा और ओटीपी सबमिट कर अप्लाई करना होगा। यहां पर्सनल डिटेल्स, पंजीकरण का विवरण, पदों का विवरण, योग्यता, अनुभव, फोटो और हस्ताक्षर जैसे टैब में जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें। ऐसा कर आवेदन पूर्ण किया जा सकता है जिसके बाद आवेदक भर्ती परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं।

सनद रहे कि आवेदक की उम्र 18-25 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण & शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल आदि के आधार पर होगा। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-03 सेल-1 के आधार पर 21700 रुपए तनख्वाह मिलेगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories