HBSE 10th Supplementary Result 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। अब इसके किसी भी समय जारी होने की संभावना है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इसे लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, HBSE अगस्त महीने के 6 या 7 तारीख को HBSE 10th Compartment Result 2025 जारी कर सकता है। हालाँकि, HBSE की ओर से हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट 2025 की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा के परिणाम से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए यहां नजर बनाए रहें।
HBSE 10th Supplementary Result 2025: कब होगा जारी?
HBSE कक्षा 10 सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब जारी होगा, इस बारे में सही तारीख और समय की जानकारी HBSE बोर्ड की अधिसूचना जारी होने के बाद ही सामने आएगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। ध्यान रहे कि ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया HBSE 10th Supplementary Result 2025 प्रोविजनल होने वाला है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद विवरण की सत्यता की पुष्टि अवश्य कर लें।
मालूम हो कि HBSE 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का आयोजन इस साल 5 से 14 जुलाई, 2025 तक की गई थी। HBSE 10th Compartment Exam 2025 पास करने पर छात्र इंटर में दाखिला ले सकेंगे। आइए जानते हैं HBSE 10th Supplementary Result 2025 जारी होने के बाद छात्र कैसे और कहां मार्कशीट चेक कर सकेंगे। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
HBSE 10th Compartment Result 2025: मोबाइल से कैसे करें चेक?
- सबसे पहले HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर दिख रहे HBSE 10th Compartment Result 2025 पर क्लिक करें।
- नए पेज खुलने के बाद छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- सभी प्रकिया पूरी करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रीन पर HBSE 10th Supplementary Result 2025 दिखाई देगा।
- रिजल्ट को चेक करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड या सेव कर लें।
ये भी पढ़ें: NEET PG Result 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा के परिणाम होंगे जारी! जानें; अब कब और कहां कर पाएंगे चेक