HPSC ADA Recruitment 2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कानून की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। ऐसे में बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली है। वहीं इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 सितंबर 2025 तक रखी गई है। ध्यान रहे कि हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा अभियोजन विभाग में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। HPSC Assistant District Attorney Recruitment 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इस खबर को अंत तक पढ़ने की सलाह दी जाती है।
HPSC ADA Recruitment 2025: योग्यता और आयु क्या होनी चाहिए?
मालूम हो कि इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कुल 255 पद भरे जाएंगे। जिसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही 10वीं तक हिंदी या संस्कृत भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए। उम्मीदवार का बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
HPSC ADA Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाना होगा। आयोग द्वारा इस भर्ती के आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि अधिकतम 42 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही नियमों के तहत आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। इस भर्ती में एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलने वाली है।
HPSC ADA Recruitment 2025: हरियाणा असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी भर्ती डिटेल
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। जिसका जिक्र एचपीएससी सहायक जिला अटॉर्नी भर्ती 2025 अधिसूचना में किया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे। जबकि ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और हरियाणा राज्य की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे। जानकारी हो कि HPSC Assistant District Attorney Recruitment 2025 को लेकर आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है।