Kanyadan Scheme: हरियाणा सरकार ने राज्य के श्रमिकों को बड़ा तोहफा देते उनकी बेटियों की शादी में आर्थिक मदद के लिए एक योजना शुरू की गई है। जिसकी तहत बेटियों की शादी के सरकार सरकार की तरफ से एक अच्छी खासी धनराशि प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सैनी सरकार की तरफ से बोर्ड पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनकी बेटियों के विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह सहायता श्रमिक की अधिकतम तीन बेटियों के लिए उपलब्ध है। चलिए आपको बताते है योजना से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट।
Kanyadan Scheme के तहत मिलेगी इतने रूपये की धनराशि
कन्यादान स्कीम की बात करें तो इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों के विवाह के अवसर पर कन्यादान के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इस योजना का लाभ बोर्ड पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी के दौरान दी जाएगी। ताकि आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी पर कन्यादान के रूप में 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
इसके अलावा बोर्ड द्वारा भी 50 हजार रूपये की धनराशि वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसके लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। यानि अगर कुल रकम की बात की जाए तो बेटियों को करीब 1,01,000 शुगन के तौर पर हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाएगा। सबसे खास बात है कि इसे श्रमिकों का आर्थिक बोझ तो कम होगा ही, साथ ही वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकेंगे।
कन्यादान स्कीम का किन लोगों को मिलेगा लाभ
- आवेदक हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए।
- पंजीकृत कर्मकार के पास कम से कम एक वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिए।
- पंजीकृत सदस्य ने पिछले बारह महीनों के दौरान भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार के रूप में 90 दिन काम किया हो।
- श्रमिक द्वारा अद्यतन अंशदान का भुगतान किया जाना चाहिए।
- यह लाभ केवल तीन बेटियों के विवाह तक ही सीमित है।
- आवेदक को विवाह के एक वर्ष के भीतर सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने चाहिए।
- आवेदक ने किसी अन्य सरकारी विभाग/बोर्ड/निगम से यह सहायता ना ली हो।
योजना का लाभ लेने क लिए ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक पोर्टल – अंत्योदय-सरल पोर्टल पर जाएँ।
- स्क्रीन के दाईं ओर “यहाँ साइन इन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
- आवेदक को अपनी जानकारी भरकर ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करना होगा।
- खुली हुई विंडो में, “योजना/सेवा सूची” पर क्लिक करें और कन्यादान योजना की डिटेल आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
- आवेदन करते वक्त सभी जरूरी डिटेल सही-सही दर्ज करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र को ऑनलाइन सबमिट कर दें।
अगर आप इस योजना के लिए पात्र होंगे तो आपको सरकार की तरफ से धनराशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।






