Vande Bharat Train: गुरूग्राम को एक नई वंदे भारत स्पेशल ट्रेन मिलने जा रही है, जो गुरूग्राम से दिल्ली के बीच चलेगी। बता दें कि यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो गुरूग्राम स्टेशन से चलेगी और गुरूग्राम पहुंचेगी। इससे चलने से दिल्ली-एनसीआर से गुजरात जाने वाले लोगों को जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद है। यह नई ट्रेन दोनों शहरों के बीच संपर्क को और मज़बूत करेगी। फ़िलहाल, यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन इस रूट पर एकतरफ़ा विशेष सेवा के रूप में चलेगी। इस ट्रेन का संचालन और रखरखाव पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) जोन द्वारा किया जाएगा।
साबरमती से गुरूग्राम के बीच होगा Vande Bharat Train का संचालन
बता दें कि साबरमती से गुड़गांव के बीच चलने वाली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन ट्रेन संख्या 09401 के नाम से चलेगी। यह ट्रेन रविवार, 5 अक्टूबर से अपनी व्यावसायिक यात्रा शुरू करेगी। शुरुआत में, रेलवे ने इस नए जमाने की ट्रेन को दो दिनों यानी 5 और 6 अक्टूबर को इस रूट पर चलाने की योजना बनाई है। अगर इस ट्रेन के रूट की बात करें तो महेसाणा जंक्शन, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर और रेवाड़ी होते हुए गुरूग्राम पहुंचेगी।
क्या होगी साबरमती-गुरूग्राम स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
अगर टाइमिंग की बात करें तो यह ट्रेन साबरमती से शाम 5:30 मिनट पर चलेगी और अगले दिन गुरूग्राम सुबह 8:25 मिनट पर पहुंचेगी। साबरमती-गुड़गांव वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में दो तरह की सीटें होंगी: एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव एसी। साबरमती और गुड़गांव के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयर कार में यात्रा का टिकट 2,250 रुपये का है। एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए यह 4,145 रुपये तक है। अगर टाइमिंग की बात करें तो इसमे करीब 14 घंटे का समय लगेगा।