Home ख़ास खबरें क्या सामने आ गई Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे की पुख्ता वजह? वरिष्ठ...

क्या सामने आ गई Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे की पुख्ता वजह? वरिष्ठ पत्रकार ने पटकथा साझा कर बताया पर्दे के पीछे का खेल; जानें

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे की कुछ संभावित वजह साझा करते हुए पर्दे के पीछे का पूरा खेल समझाया है। उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों जगदीप धनखड़ को मानसून सत्र की कार्यवाही के पहले दिन इस्तीफा देना पड़ा।

Jagdeep Dhankhar
Picture Credit: गूगल (जगदीप धनखड़ - सांकेतिक तस्वीर)

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद भी जगदीप धनखड़ लगातार सुर्खियों का विषय बने हैं। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने पर्दे के पीछे का खेल साझा करते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की संभावित वजहें साझा की हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या धनखड़ साहब के इस्तीफे की पुख्ता वजह सामने आ चुकी है। इसका जवाब उस पत्र में है जिसमें स्वास्थ्य कारणों को हवाला देते हुए Jagdeep Dhankhar ने इस्तीफा दिया। हालांकि, उस वजह को सभी संदेह की निगाह से देख रहे हैं। ऐसे में ये कहना कि उपराष्ट्रपति से इस्तीफे की पुख्ता वजह सामने आ गई है, थोड़ी जल्दबाजी होगी। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा द्वारा बताए गए कुछ संभावित कारणों में सरकार से धनखड़ साहब का टकराव और न्यायपालिका के विरुद्ध कही गई बातों को वरीयता दी गई है। आइए हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने बताया Jagdeep Dhankhar के इस्तीफे की संभावित वजह!

तमाम तरह की कयासबाजी चल रही है और लोग अपने-अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए उपराष्ट्रपति के पद से हुए इस्तीफे का कारण बता रहे हैं। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की सारी कहानी साझा करते हुए कुछ संभावित वजहें बताई हैं-

1- इस्तीफे की बड़ी वजह जगदीप धनखड़ का खुद को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से करीब जाना है। जब संसद के परिसर में उनके झुके-झुके व्यवहार की मिमिक्री की गई थी तो पूरा विपक्ष एकजुट था। उसके बाद विपक्ष को लगता था कि Jagdeep Dhankhar सरकार के इशारे पर ही बार-बार उनका अपमान करते हैं। सरकार से धनखड़ साहब के खटपट की एक वजह ये हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप इस्तीफा हुआ हो।

2- बीते दिनों ही जगदीप धनखड़ ने न्यायपलिका और सुप्रीम कोर्ट पर सीधा प्रहार करते हुए संसद को सुप्रीम बताया था। इसके बाद सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हुई।

3- जगदीप धनखड़ कई मौकों पर सरकार को डिफेंड करते नजर आए जिससे टकराव का दौर बढ़ा।

4- RSS से लेकर मंत्रियों तक और विपक्षी दलों से लेकर मीडिया के वरिष्ठ लोगों तक Jagdeep Dhankhar सरकार के टॉप लोगों की शिकायत करते थे जो टकराव की एक वजह बनी।

5- अंतत: जगदीप धनखड़ कांग्रेस नेताओं से मिले। केजरीवाल को भी समय दिया और यशवंत वर्मा के इमपीचमेंट का मामला अपने हाथ में लेने की कोशिश की। इसके बाद सरकार खुलकर जगदीप धनखड़ को उनका रवैया बदलने की नसीहत देने लगी और अंतत: इस्तीफा सामने आया।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर चढ़ा सियासी पारा!

मालूम हो कि मानसून सत्र की शुरुआत के साथ कार्यवाही के पहले दिन राज्यसभा की गतिविधियां नियंत्रित करने के बाद जगदीप धनखड़ का इस्तीफा सामने आ गया। स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए Jagdeep Dhankhar ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। वहीं बीजेपी शीर्ष नेतृत्व लगभग खामोश है और जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। फिलहाल आलम ये है कि जगदीप धनखड़ का इस्तीफा सियासी गलियारों में सुर्खियों की वजह बना है और तमाम आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Exit mobile version