Vice President Election: राजनीतिक जद्दोजहद का दौर जारी है। देश में फिलहाल नए उपराष्ट्रपति चयन को लेकर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी आलाकमान से लेकर संघ और अन्य कई खेमे की ओर से अपने-अपने हिस्सों के कयासों का दौर जारी है। इसी बीच नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में बड़ा संकेत दिया गया है। खबरों की मानें तो RSS अबकी बार वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर कोई गलती नहीं करना चाहती है। बीजेपी से संघ की तनातनी को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं। इसी बीच इस बात को लेकर कयास व्यक्त की गई है कि राज्यसभा सभापति की गद्दी पर कौन बैठ सकता है। रिपोर्ट में Vice President Election पर बड़ा संकेत मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में आइए हम आपको सारी खबर विस्तार से बताते हैं, ताकि जानकारी हासिल करने में मदद मिले।
BJP से तनातनी की खबरों के बीच उपराष्ट्रपति चयन पर मिल गया बड़ा संकेत
इसका जिक्र नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट में हुआ है। RSS सूत्रों से मिली जानकारी का दावा करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि कौन उपराष्ट्रपति बन सकता है। दावा किया जा रहा है कि संघ ने वाइस प्रेसिडेंट इलेक्शन को लेकर लकीर खींच दी है। आरएसएस का संकेत है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए उसी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है, जो खांटी बीजेपी विचारधारा से जुड़ा हो। Vice President Election को लेकर संघ और बीजेपी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। नाम पर किसी प्रकार की चर्चा न करते हुए नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीए उस शख्स को उम्मीदवार बना सकती है जो आरएसएस से लंबे समय से जुड़ा रहा हो और खांटी बीजेपी विचारधार वाला हो।
दरअसल, बीजेपी पहले सत्यपाल मलिक और अब जगदीप धनखड़ प्रकरण के बाद सबक ले चुकी है। यही वजह है कि दूसरे दलों से आए हुए किसी भी नेता को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना कम है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसे एनडीए की ओर से Vice President Election के लिए उम्मीदवार बनाया जाता है।
9 सितंबर को संपन्न होगा उपराष्ट्रपति चुनाव
मालूम हो कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके तहत 21 अगस्त तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। ऐसे में ये तय है कि एनडीए और विपक्षी दल 21 अगस्त से पहले ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर देंगे। इसके बाद 9 सितंबर को मतदान संपन्न होगा और उसी दिन मतगणना की जाएगी। 9 सितंबर, 2025 को ये स्पष्ट हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।