Home ख़ास खबरें Hooghly News: चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में चरमराई कानून व्यवस्था, नाली...

Hooghly News: चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में चरमराई कानून व्यवस्था, नाली में नग्न अवस्था में मिली 4 साल की बच्ची; बीजेपी ने लगाया गंभीर आरोप

Hooghly News: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तारकेश्वर में एक चार साल की लड़की को अगवा कर शारीरिक यौन शोषण किया गया है।

Hooghly News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Hooghly News: विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। बता दें कि बीते दिन हुगली जिले के तारकेश्वर में एक चार साल की लड़की को अगवा कर शारीरिक यौन शोषण किया गया है। इसी बीच बीजेपी नेती सुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को तारकेश्वर रेलवे स्टेशन परिसर के पास हुई, जहां बच्चे का परिवार शरण लिए हुए था। वहीं अब विपक्ष लगातार ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है।

बीजेपी नेती सुभेंदु अधिकारी ने पुलिस और ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि तारकेश्वर में चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है। परिवार पुलिस स्टेशन भागा, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई! अस्पताल ले जाया गया – चंदननगर रेफर कर दिया गया। तारकेश्वर पुलिस अपराध को दबाने में लगी है। यह ममता बनर्जी के बेलगाम शासन का असली चेहरा है।

एक बच्ची की ज़िंदगी बर्बाद हो गई, फिर भी पुलिस सच्चाई को दबाकर राज्य की नकली कानून-व्यवस्था की छवि को बचा रही है। क्या वे पुलिस अधिकारी हैं या ममता बनर्जी के चाटुकार? ऐसा लगता है कि तारकेश्वर पुलिस कानून की रक्षा करने की अपनी शपथ भूल गई है”।

शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने आगे लिखा कि “ममता बनर्जी, आप एक असफल मुख्यमंत्री हैं। आपके शासन में, पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। हर बार एक ही कहानी:
बलात्कार → एफआईआर न होना/देरी से दर्ज होना → अस्पताल रेफर करना → मीडिया ब्लैकआउट → टीएमसी नेताओं का पर्दाफाश! ममता बनर्जी, आपके राजनीतिक अस्तित्व के लिए और कितनी मासूम बेटियों की जान कुर्बान/नष्ट करनी पड़ेगी”? मालूम हो कि 2026 के शुरूआत में ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं बंगाल में एसआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिससे पूरे बंगाल में बवाल मचा हुआ है।

Exit mobile version