Dhirendra Shastri: शादी तो करनी ही है, बस उचित समय का इंतजार है। ऐसा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पहले भी बोल चुके हैं। याद कीजिए जब जया किशोरी को लेकर उनसे सवाल पूछा गया था, तो कैसे उन्होंने बेबाकी से अपनी शादी को लेकर पक्ष रखा था। अब फिर एक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का शादी पर पक्ष सामने आया है। Dhirendra Shastri ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया है कि उन्हें वाइफ नहीं, बल्कि अर्धांगिनी चाहिए जो उनका आधा हिस्सा हो। धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी स्पष्ट किया कि बैंड बजेगा और सहरा भी सजेगा। इसके लिए बस उचित समय का इंतजार करना होगा।
शादी से जुड़े सवाल पर पंडित Dhirendra Shastri के बेबाक बोल
एक साक्षात्कार के दौरान शादी से जुड़े सवाल पर बेबाकी से अपना पक्ष रखते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने पक्ष रखा है। धीरेन्द्र शास्त्री का कहना है कि वो शादी निश्चित तौर पर करेंगे। आम तौक पर कथा साधना में लीन संतों को ब्रह्मचर्य का पालन करते और शादी विवाह से दूरी बनाते देखा जाता है। यही वजह है कि बागेश्वर बाला जी की भक्ति में लीन पंडित Dhirendra Shastri की शादी को लेकर समय-समय पर सुगबुगाहट तेज होती रहती है। इसी कड़ी में उन्होंने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा है कि उन्हें एक समझदार पार्टनर चाहिए जो उनके परिवार के साथ बैलेंस बनाकर चले। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि वे आने वाले समय में शादी जरूर करेंगे, लेकिन धर्मपत्नी का चुनाव आराम से करेंगे।
सनातन धर्म के प्रसार पर ऐसे गदगद हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
आईएनएस से बात करते हुए कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री गदगद नजर आए। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने सनातन के प्रसार का जिक्र कर कहा कि “जिस तरह बारिश न होने पर फसलें बर्बाद हो जाती हैं, उसी तरह सनातन मूल्यों के अभाव में पीढ़ियां बर्बाद हो जाती हैं। यह देखकर खुशी होती है कि बागेश्वर बालाजी की कृपा से लाखों लोग सनातन धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा पहले भी होता रहा है, लेकिन अब इससे कहीं अधिक व्यापक और गहन क्रांति सामने आ रही है।” बता दें कि पंडित Dhirendra Shastri लगातार सनातन रक्षा के लिए हुंकार भरते और लोगों को इस मुहिम में शामिल होने की अपील करते नजर आते हैं।