Home ख़ास खबरें ‘मैं नशे में..,’ Vadodara Road Accident में आरोपी का बड़ा कबूलनामा, पीड़ित...

‘मैं नशे में..,’ Vadodara Road Accident में आरोपी का बड़ा कबूलनामा, पीड़ित पक्ष को लेकर कर दिया ये बड़ा खुलासा; पढ़ें रिपोर्ट

Vadodara Road Accident में आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा है कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिलनी चाहिए। मैं उनसे मिलने को तैयार हूं। वो जो भी चाहते हैं मैं वो करने को तैयार हूं। आरोपी ने ये भी स्पष्ट किया है कि वो नशे में नहीं था।

0
Vadodara Road Accident
Picture Accident: सोशल मीडिया

Vadodara Road Accident: भारी फजीहत और ट्रोलिंग के बाद वडोदरा रोड एक्सीडेंट ने एक नई मोड़ ले ली है। होली पर्व के दिन वडोदरा की सड़कों पर ड्रामा करने के बाद आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने बड़ा कबूलनामा किया है। आरोपी का कहना है कि वो और उसके दोस्ट होलिका दहन से लौटे थे। हालांकि, वो नशे में नहीं थे। अचानक गाड़ी का एयरबैग खुलने से दृष्टि बाधित हुई और घटना घट गई। Vadodara Road Accident को लेकर आरोपी के मन में पीड़ा है। उसने क्षमा याजना के भाव में पीड़ित परिवार से गुहार लगाई है। आरोपी रक्षित रविश का कहना है कि पीड़ित परिवार जो भी चाहते हैं, मैं वो करने को तैयार हूं।

Vadodara Road Accident में आरोपी का बड़ा कबूलनामा

सोशल मीडिया पर बीते शाम सुर्खियां बटोर रहे वडोदरा रोड एक्सीडेंट मामले में बड़ा कबूलनामा सामने आया है। Vadodara Road Accident में आरोपी रक्षित रविश चौरसिया ने बड़ी बात कहते हुए कहा है कि “हम कार से आगे जा रहे थे, जब हम दाएं मुड़ रहे थे, तो एक स्कूटी और एक कार थी। कार ने दूसरे वाहन को थोड़ा छुआ और एयरबैग अचानक खुल गया जिससे हमारी दृष्टि बाधित हो गई और कार नियंत्रण से बाहर हो गई। उस समय सड़क पर कोई नहीं था, बस एक स्कूटर और एक कार थी। मुझे कुछ पता नहीं था।मैं होलिका दहन के लिए गया था और नशे में नहीं था। आज, मुझे बताया गया कि एक महिला की मौत हो गई है। मैं पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं। वे जो चाहते हैं, वही होना चाहिए।”

वडोदरा की सड़क पर मचा था हुड़दंग

बीते दिन वडोदरा की सड़क पर तब हुड़दंग मच गया, जब एक कार चालक ने एक महिला को टक्कर मार दी। Vadodara Road Accident में महिला स्कूटी चालक की मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए। इस प्रकरण को लेकर सुर्खियां इसलिए भी बनीं क्योंकि आरोपी युवक ने भीड़ द्वारा पकड़े जाने के बाद धार्मिक नारा लगाना शुरू कर दिया। चश्मदीदों की मानें तो, आरोपी नशे में धुत था। हालांकि, ये जांच का विषय है। आरोपी ने अपनी ओर से दावों का खंडन करते हुए कहा है कि वो नशे में नही था। फिलहाल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द मामले की सच्चाई पता चलेगी और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

Exit mobile version