Home ख़ास खबरें RSS को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश! Malegaon Blast Case में...

RSS को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश! Malegaon Blast Case में पूर्व ATS अफसर का खुलासा, बताया कैसे Mohan Bhagwat तक पहुंचे तार?

पूर्व एटीएस अफसर ने मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा करते हुए Mohan Bhagwat के खिलाफ रची साजिश का पर्दाफाश किया है। महबूब मुजावर ने कहा है कि मुझे मोहन भागवत को गिरफ्तार करने के लिए ऑर्डर जारी हुए थे।

Mohan Bhagwat
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Mohan Bhagwat: एनआईए कोर्ट के फैसले के बाद मालेगांव ब्लास्ट केस से जुड़ी तमाम पहलुओं पर चर्चा जारी है। इसी बीच पूर्व ATS अफसर महबूब मुजावर ने बड़ा खुलासा करते हुए RSS प्रमुख के खिलाफ तत्तकालीन सरकार द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश किया है। मुजावर ने NIA कोर्ट को बताया कि ‘मुझे मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था। हालांकि, मैने उन्हें फंसाने से इनकार कर दिया था।’ बीजेपी अब इस खुलासे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है। संघ प्रमुख Mohan Bhagwat के खिलाफ रची गई साजिश का जिक्र करते हुए बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे सत्ता का दुरुपयोग और राष्ट्र के विरुद्ध षड्यंत्र बताया है। बीजेपी का आरोप है कि तत्कालीन UPA सरकार द्वारा राष्ट्रवादियों को बदनाम करने के लिए भयानक साजिश रची गई थी।

Malegaon Blast Case में पूर्व ATS अफसर का बड़ा खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे महबूब मुजावर ने मालेगांव ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा किया है। एनआईए कोर्ट को इस केस से जुड़ी बात बताते हुए पूर्व ATF अफसर ने कहा है कि “मुझे मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था। मालेगांव विस्फोट की जांच राजनीति से प्रेरित थी। मैंने उन्हें फँसाने से इनकार कर दिया था” बड़े राज से पर्दा उठाते हुए महबूब मुजावर ने कहा कि “परमबीर सिंह और उससे भी उच्च अधिकारियों से Mohan Bhagwat को गिरफ्तार करने के आदेश जारी हुए थे। आदेश न मानने पर मेरा 40 साल का करियर बर्बाद हो गया और बदले में झूठा मामला दर्ज किया गया।” महबूब मुजावर का ये खुलासा बताता है कि कैसे मालेगांव ब्लास्ट केस से मोहन भागवत के तार जोड़ने की कोशिश की गई थी।

संघ प्रमुख Mohan Bhagwat को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश होते ही BJP हमलावर!

पूर्व एटीएस अफसर द्वारा बड़ा खुलासा किए जाने के बाद बीजेपी तत्कालीन यूपीए सरकार पर हमलावर है। अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट जारी कर लिखा है कि “मोहन भागवत को झूठा फंसाने की साजिश घोटाला नहीं, बल्कि सत्ता का दुरुपयोग और राष्ट्र के विरुद्ध षड्यंत्र है। वो उच्च अधिकारी कौन थे जिन्होंने RSS प्रमुख को फंसाने का फरमान जारी किया था? इस षडयंत्र को राजनीतिक संरक्षण किसने दी? किसने Mohan Bhagwat को झूठे तरीके से फंसाने की कोशिश की? देश जवाब का हकदार है। यूपीए के ‘हिंदुत्व आतंक’ के आख्यान का असली चेहरा उजागर हो रहा है।” अमित मालवीय से इतर भी कई ऐसे नेता हैं जो महबूब मुजावर के बयान को कोट करते हुए तत्कालीन UPA सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।

Exit mobile version