Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है, बता दें कि इस घटना में 28 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, दरअसल Pahalgam Terror Attack के बाद केंद्र सरकार ने करीब कश्मीर में स्थित 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन को बंद करने का ऐलान कर दिया है, यानि अगले आदेश तक इन जगहों पर न पर्यटक और न ही अन्य लोग घूम सकेंगे। चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताते है कि इसके पीछे की असली वजह।
Pahalgam Terror Attack के बाद 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन किए गए बंद
बता दें कि Pahalgam Terror Attack के बाद सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए 48 टूरिस्ट डेस्टिनेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जिन जगहों पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसमे युसमर्ग, तौसमैदान, डूडपथरी, अहरबल, कौसरनाग, बंगस वैली, वेरिनाग गार्डन, सिंथन टॉप, मार्गन टॉप, बाबारेशी, दाचीगाम, नारानाग, जामिया मस्जिद श्रीनगर समेत कई जगहों पर जानें से रोक लगा दी गई है, यानि यह साफ है कि अब पर्यटक इन जगहों पर घूमने के लिए नहीं जा सकेंगे।
48 टूरिस्ट डेस्टिनेश बंद करने की असल वजह आई सामने
दरअसल भारत की आर्मी और खुजिया एजेंसियों को यह खबर मिली है कि Pahalgam Terror Attack के बाद घाटी में छिपे आतंकवादी सक्रिय हो गए है, और माना जा रहा है कि आतंकवादी कई अन्य जगहों पर घूमने आए पर्यटकों को निशाना बना सकते है। इसके अलावा खबर यह भी सामने आ रही है कि आतंकवादी संगठन आगामी दिनों में सुरक्षा बलों और गैर-स्थानीय व्यक्तियों को निशाना बनाकर हमले की सक्रिय रूप से योजना बना रहे हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो सके।
Pahalgam Terror Attack के बाद पर्यटन स्थलों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती
बता दें कि कश्मीर में स्थित लगभग सभी मशहूर पर्यटन स्थलों पर सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आतंकवादी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके, जिसमे डल झील समेत कई पर्यटन स्थल शामिल है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार आतंकवादी पर्यटन स्थलों को निशाना बना सकते है, जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।