Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंIndependence Day 2024: 'हर घर तिरंगा अभियान' का आगाज कर PM Modi...

Independence Day 2024: ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज कर PM Modi ने लोगों से की खास अपील; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Independence Day 2024: देश 78वें स्वतंत्रता दिवस की दहलीज पर खड़ा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस को और खास बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज कर लोगों से खास अपील की है। (Independence Day 2024)

पीएम मोदी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को यादगार जन आंदोलन बनाएं और इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने लोगों से उनके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोफाइल तस्वीर में तिरंगा लगाने की अपील भी की है।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज

स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले ही ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज हो चुका है। पीएम मोदी ने इस खास अवसर पर देश की जनता से खास अपील कर दी है। पीएम के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट जारी कर कहा गया है कि आइए फिर से हर घर तिरंगा अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों।

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी हर घर तिरंगा अभियान की आधिकारिक साइट https://hargartiranga.com पर जरूर शेयर करें।

अभियान को देशव्यापी बनाने की तैयारी

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को देशव्यापी बनाने की तैयारी में है। इसी क्रम में पार्टी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 12, 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर विभाजन स्मृति दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा BJP 11 से 13 अगस्त तक देश के लगभग हर विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाल कर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को देशव्यापी बनाने का प्रयास करेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories