Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंIndia Pakistan War: ध्यान दें! भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के...

India Pakistan War: ध्यान दें! भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच हवाई यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, ध्यान से पढ़ ले ए़डवाइजरी

Date:

Related stories

India Pakistan War: भारत औऱ पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गया है, आलम यह है कि स्थिति युद्ध की हो चुकी है, इसी बीच पाकिस्तान ने भारत के कई राज्यों पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया, हालांकि भारत ने S-400 Sudarshan Chakra की मदद से उसको आसमान में ही ध्वस्त कर दिया है, इसी बीच एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी कर दी है।

India Pakistan War के बीच Akasa Air ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि India Pakistan War के बीच Akasa Air ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि “भारत भर के सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों में वृद्धि के कारण, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुँचें, ताकि एक सहज चेक-इन और बोर्डिंग अनुभव सुनिश्चित हो सके।

कृपया सुनिश्चित करें कि आप हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध सरकार द्वारा अनुमोदित फोटो पहचान दस्तावेज साथ लेकर चलें। आपके चेक-इन बैगेज के अलावा, केवल 7 किलोग्राम तक के वजन वाले एक हैंडबैग की अनुमति होगी। नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार, समय बचाने के लिए सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले द्वितीयक सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। हम आपको ऑनलाइन या मोबाइल ऐप पर चेक इन करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं”।

भारत पाकिस्तान वॉर के बीच Air India ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि India Pakistan War के बीच Air India ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि “हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के बारे में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर,

पूरे भारत में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने हवाई अड्डों पर निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले पहुँचें ताकि सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग सुनिश्चित हो सके। प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है”।

Latest stories