Home ख़ास खबरें Indian Air Force Day: ये 5 कारण जिस वजह से आसमान में...

Indian Air Force Day: ये 5 कारण जिस वजह से आसमान में भारत की ताकत देख थर-थर कांपता है पाकिस्तान; जानें सबकुछ

Indian Air Force Day: 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है, जो भारतीय वायु सेना के वीरता और शौर्य को दर्शाता है।

Indian Air Force Day
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Indian Air Force Day: 1971 से लेकर अभी तक जब जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ है, भारतीय वायु सेना ने अपना शौर्य दिखाते हुए पड़ोसी मुल्क की हेकड़ी निकाल दी है। आज ही के दिन यानि 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जाता है, जो भारतीय वायु सेना के वीरता और शौर्य को दर्शाता है। बता दें कि अभी कुछ महीने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना से पाक के ऐसे आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसकी भनक खुद पाकिस्तान को ही नहीं थी। वायु सेना ने मात्र 4 दिनों के भीतर की पड़ोसी मुल्क को घुटने पर ला दिया है। इंडियन एयरफोर्स डे पर आज हम उन 5 चीजों की बात करेंगे जिसकी वजह से पाक थर-थर कांपता है।

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना का दिखा शौर्य

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक ऑपरेशन लॉन्च किया, जिसकी अगुवाई भारतीय वायुसेना ने की, इस दौरान वायुसेना ने रात के अंधेंरे में पाक के प्रमुख आतंकी ठिकानों को फाइटर जेट की मदद से पूरी तरह तबाह कर दिया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने कई मिसाइलों का भी प्रयोग किया था। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि पाक की नाक के नीचे से भारतीय सेना पड़ोसी मुल्क में घुसकर, तबाही मचाकर वापस आ गई।

भारतीय वायुसेना की तकनीकी श्रेष्ठता – Indian Air Force Day

तकनीक के मामले में भारत की वायु सेना पड़ोसी मुल्क से कई मायनों में काफी आगे है। भारत के पास सबसे आधुकनिक फाइटर जेट में से एक राफेल है, इसके अलावा भारत के पास अत्याधुनिक मिसाइलें भी है, जो लाहौर तक घुसकर मारने का दम रखती है। इसके अलावा भी भारत के पास कई ऐसे हथियार है, जिसकी ताक देख दुश्मनों के होश उड़ जाते है।

पड़ोसी मुल्क के मुकाबले भारत के पास बेहतर वायु शक्ति

आपके बताते चले की भारत वायु सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है, इंडियन एयरफोर्स के पास 1700 से ज्यादा विमान, 1.4 लाख से अधिक कर्मी है। इसके अलावा भारत के पास सुखोई-30 MKI,राफेल,मिराज-2000 और स्वदेशी तेजस जैसे जेट्स हैं जिससे दुश्मन खौफ खाते हैं। युद्ध के दौरान हर बार वायुसेना ने एक अहम भूमिका निभाई है, और जीत के लिए गेमचेंजर साबित हुए है।

स्वदेशी रक्षा उत्पादन – Indian Air Force Day

दूसरे देशों के हथियार खरीदने के अलावा इंडियन एयरफोर्स स्वदेशी रक्षा उत्पादन कर रही है, जो काफी कारगर है। बता दें कि वायुसेना ने आकाश मिसाइल को भारत में ही बनाया है। इसके अलावा ब्रह्मोस, LCH प्रचंड, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस समेत कई युद्धपोत शामिल है।

भारत पाक युद्ध में इंडिया एयरफोर्स ने पाक को चटाई धूल

किसी भी युद्ध में पाकिस्तान भारत से कभी जीत नहीं सका, जिसका सबसे बड़ा कारण है एयरफोर्स, 1947, 1965, 1971, 1999 के भारत-पाक युद्ध और 1962 के भारत-चीन युद्ध में शानदार योगदान रहा, जो भारतीय वायुसेना का शौर्य दर्शाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में जिस देश की वायुसेना सबसे अधिक मजबूत होगी, वहीं देश युद्ध जीतेगा।

Exit mobile version