Viral Video: सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी जिन लोगों को बेहद आसान लगती है। उन्हें ये वायरल वीडियो जरुर देखना चाहिए। सोशल मीडिया पर एक सोसाइटी के गार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो कह रहा है कि, सोसाइटी के लोग उसे टोकते हैं और हर आने जाने वाले से पूछताछ करने की बात कहते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि, अगर सोसाइटी में कोई आतंकी आ गया तो क्या करोगे? इस पर वो कहता है , इस छोटी सी डंडी से मैं आतंकी का क्या कर लूंगा। मेरे पास तो हथियार भी नहीं है। सिक्योरिटी गार्ड की इन बातों से लोग कनेक्ट कर रहे हैं और जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं।
सिरक्योरिटी गार्ड का दर्द आया सामने
इस वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक नौजवान लड़का गार्ड की ड्रेस पहने बैठा है।
देखें वीडियो
वह बता रहा है कि, एक ब्लिंकिट डिलीवरी ब्यॉय आया था। जिसे मैंने जाने दिया। तभी एक कपल आता है और कहता है तुमने उसे रोक क्यों नही ? अगर ये कोई आंतकी होता तो । इस पर वो जबाव दे रहा है कि, इस पतली सी डंडी से मैं आतंकी का क्या ही कर लूंगा? मेरा पास तो ठीक-ठीक हथियार भी नहीं है। इसके साथ ही उसका कहना है कि, 8000 की सैलरी देकर मुझे इन लोगों ने पता नहीं क्या समझा हुआ है? गार्ड की बातें यूजर्स को काफी मजेदार और अच्छी लग रही हैं। यही वजह है कि, वो गार्ड की तारीफ करहते हुए उसे एकदम सही बता रहे हैं।
Viral Video देख यूजर्स हुए खुश
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 6 अक्टूबर को पोस्ट किया था। इस वीडियो पर 60 हजार के आस-पास व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की फनी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, इसको मैनेजर बनाओ। दूसरा लिखता है, हर सिक्योरिटी की यही हालत है। वहीं, तमाम सारे लोगों का कहना है कि, दुख, दर्द और पीड़ा तीनों एक साथ नजर आ रही है। इस वीडियो को देख यूजर्स गार्ड की काफी तारीफ कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।