CM Omar Abdullah: पूरी तरह से बेनकाब हो चुके पाकिस्तान को अगर कोई भी अंतर्राष्ट्रीय संस्थान आर्थिक मदद देता है, तो भला कैसे नही किरकिरी होगी। दुनिया देख चुकी है कि कैसे पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह दे रहा है। India Pakistan War के बीच तनावपूर्ण स्थिति में IMF जैसी संस्थान का आतंक के पनाहगारों को 1 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देना, कई सवालों को जन्म देता है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी यही बात उठाई है। Pakistan को आईएमएफ से आर्थिक मदद मिलने के बाद J&K सीएम ने गंभीर सवाल उठाए हैं। CM Omar Abdullah ने गंभीर बात कहते हुए अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों को लपेटे में ले लिया है।
पड़ोसी मुल्क को IMF से मदद मिलने के बाद CM Omar Abdullah ने सुनाई खरी-खोटी!
कड़े तकरार की स्थिति को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने IMF को खरी-खोटी सुनाई है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को आईएमएफ से मदद मिलने के बाद रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि “मुझे यकीन नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कैसे सोचता है कि उपमहाद्वीप में मौजूदा तनाव कम हो जाएगा। जब आईएमएफ अनिवार्य रूप से आतंक के गढ़ पाकिस्तान को उन सभी आयुधों के लिए प्रतिपूर्ति करेगा, जिनका उपयोग वह पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा है।” CM Omar Abdullah की ये प्रतिक्रिया देर सुबह से ही चर्चा का विषय बनी है और इसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
Pakistan को आर्थिक मदद देने के बाद आईएमएफ की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल
ये जगजाहिर है कि दुनिया में पसरे आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ती हैं। कश्मीर से लेकर भारत के अन्य विभिन्न हिस्सों में आतंकी वारदात को अंजाम देना हो, या बलूचियों पर क्रूरता करना, आतंक के आका हर जगह अपनी कुकृत्य के लिए बदनाम हैं। ऐसे में जब भारत ने Pakistan में पनाह पा रहे आतंकवाद के खिलाफ खुली तौर पर लड़ाई छेड़ दी है, तो IMF का आगे आना कई सवालों को जन्म देता है। पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क बना गया है जो पिछले 28 सालों से आइएमएफ से लगातार वित्तीय पैकेज ले रहा है और उसकी स्थिति फिर भी बदतर होती जा रही है। पड़ोसी मुल्क का पूरा ध्यान आतंक को बढ़ावा देने पर है। यही वजह है कि अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके पाकिस्तान को आईएमएफ से मदद मिलने के बाद CM Omar Abdullah समेत अन्य तमाम लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।