सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंJammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के...

Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार, तो 200 लोग अभी भी लापता; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पड्डर के चसोती गाँव में भारी बादल फटने से भयंकर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक 200 से अधिक लोग अभी भी लापता है, कुदरत का कहर इतना ज्यादा था, कि रास्ते में आने वाले सारी चीज बह गई। हालांकि तुरंत राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय सेना लगातार राहत बचाव कार्य में जुट गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए है। माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। गौरतलब है कि Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst से जान माल का काफी नुकसान हुआ है।

Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार

जानकारी के मुताबिक Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst में मौत का आंकड़ा 30 के पार पहुंच चुका है। जानकारी के मुताबिक 200 से अधिक लोग अभी भी लापता है। उपराज्यपाल ने सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को बचाव, राहत कार्य बढ़ाने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पहाड़ों पर कुदरत का कहर लगातार जारी है।

जम्मू कश्मीर में आई आपदा पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

बता दें कि Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst में हुई भारी तबाही पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।

स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। बचाव और राहत कार्य जारी हैं। ज़रूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी”।

Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला Jammu Kashmir Kishtwar Cloud Burst के कारण मची भयंकर तबाही पर अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मैंने अभी-अभी केंद्रीय गृह मंत्री AmitShah से बात की और उन्हें जम्मू के किश्तवाड़ क्षेत्र की स्थिति के बारे में जानकारी दी। खबर गंभीर और सटीक है, बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से सत्यापित जानकारी आने में देरी हो रही है।

बचाव कार्यों के प्रबंधन के लिए जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर से सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मैं चैनलों या समाचार एजेंसियों से बात नहीं करूँगा। सरकार जब भी संभव होगा जानकारी साझा करेगी। किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को देखते हुए मैंने कल शाम को होने वाली “एट होम” चाय पार्टी को रद्द करने का निर्णय लिया है”।

Latest stories