Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंJammu-Kashmir News: 'मुसलमान असुरक्षित महसूस..कश्मीरी पंडितों को..,' धार्मिक स्थलों के सर्वे पर...

Jammu-Kashmir News: ‘मुसलमान असुरक्षित महसूस..कश्मीरी पंडितों को..,’ धार्मिक स्थलों के सर्वे पर ये क्या बोल गए Farooq Abdullah?

Date:

Related stories

Jammu-Kashmir News: ‘मुस्लिम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।’ ऐसा हम नहीं कह रहे। ये कहना है जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व सीएम डॉ. फारुक अब्दुल्ला का। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के चीफ फारुक अब्दुल्ला ने आज मीडिया से बात करते हुए कई अहम पहलुओं पर अपना पक्ष रखा है। फारुक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने कश्मीरी पंडितों की वापसी और धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण पर बड़ी बात कह दी है जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने-अपने बुद्धि-विवेक के अनुसार फारुक अब्दुल्ला के बयानों का मतलब निकाल रहे हैं।

धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण पर क्या बोल गए Dr. Farooq Abdullah?

राजस्थान के अजमेर में स्थित ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह के सर्वेक्षण को लेकर बीते दिनों खूब बवाल हुआ था। इसके लिए अजमेर सिविल कोर्ट के फैसले की चर्चा भी जोरों पर हुई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट का दखल भी सामने आया। ऐसे में धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण को लेकर NC चीफ फारुक अबदुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) का कहना है कि “मुसलमान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से इसे रोकने के लिए कहूंगा। 24 करोड़ मुसलमानों को समुद्र में नहीं फेंका जा सकता। मुसलमानों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है। उन्हें यह याद रखना चाहिए कि अगर वे संविधान को नष्ट कर देंगे, तो भारत कहां रहेगा?”

कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर क्या है डॉ फारूक अब्दुल्ला का रुख?

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से त्रासदी की मार झेलकर विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर भी डॉ. फारुक अब्दुल्ला ने अपना पक्ष रखा है। डॉ. फारुक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जब मैं सीएम था और जब धारा 370 थी, तब मैंने उन्हें (कश्मीरी पंडितों को) पुनर्वास करने की कोशिश की। लेकिन उन दिनों स्थिति खराब थी। कश्मीरी पंडितों को यहां आने से कौन रोकता है? यह उनका है जब वे आना चाहें तो निर्णय लें। हमारे दिल उनके लिए खुले हैं।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories