Home ख़ास खबरें JD Vance India Visit: ट्रेड वार के बीच PM Modi से मुलाकात...

JD Vance India Visit: ट्रेड वार के बीच PM Modi से मुलाकात करेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति! जानें कैसे भारत को हो सकता है फायदा?

ध्यान रहे कि भारत-US के बीच जारी ट्रेड वार के दौर में JD Vance India Visit पर पहुंच गए हैं। ब्यूरोक्रेसी से लेकर अन्य तमाम महकमों के लिए जेडी वेंस का भारत दौरा ये संकेत है कि स्थिति नियंत्रण में है। यही वजह है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पत्नी Usha Vance और बच्चों संग भारत आना कई मायनों में सकारात्मक बताया जा रहा है और इसे भारत के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है।

0
JD Vance India Visit
Picture Credit: गूगल (जेडी वेंस & पीएम मोदी - सांकेतिक तस्वीर)

JD Vance India Visit: दिल्ली में चाक-चौबंद और बढ़ गई है। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जवानों की तैनाती है। इसकी खास वजह है अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा। जेडी वेंस इंडिया विजिट का आगाज हो चुका है। दिल्ली में स्थित पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति के विमान उतरने के साथ ही दौरे की आधिकारिक रूप से शुरुआत हो चुकी है। खास बात ये है कि JD Vance भारत अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों संग आए हैं। India-America के बीच ट्रेड वार के मध्य उपराष्ट्रपति का पत्नी Usha Vance के साथ दिल्ली आना कई मायनों में खास है। JD Vance India Visit के दौरान पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसे एक सकारात्मक पहलु के रूप में देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जेडी वेंस का भारत दौरा देश के लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकता है।

ट्रेड वार के बीच PM Modi से मुलाकात करेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस!

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पालम एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को परिवार संग रिसिव किया है। इसके बाद जेडी वेंस को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। खबर है कि JD Vance India Visit के दौरान ही पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पत्नी Usha Vance संग भारत आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ये दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों देशों के बीच ट्रेड वार जारी है। राष्ट्रपति Donald Trump ने दुनिया के सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। यही वजह है कि सबकी निगाहें अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इंडिया विजिट पर टिकी हैं।

उपराष्ट्रपति JD Vance India Visit से भारत को ऐसे मिल सकता है फायदा

ये माहौल भारत के लिए बेहद सकारात्मक बताया जा रहा है। टिप्पणीकारों का कहना है कि चीन, कनाडा, मेक्सिको जैसे देश टैरिफ पर आक्रामक रूख अपनाए हुए हैं। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप शासन भारत के साथ बेहतर डील कर दुनिया के समक्ष एक नजीर पेश कर सकता है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ये समय भारत के अनुकूल है और देश की बार्गेनिंग पावर भी बढ़ी है। यही वजह है कि JD Vance India Visit के दौरान माहौल भारत के अनुकूल बताया जा रहा है।

एक और बात ध्यान देने योग्य है कि भारत की ओर से राजेश अग्रवाल कमेटी दो दिन बाद अमेरिका में व्यापारिक समझौते को लेकर वार्ता करेगी। ऐसे में वार्ता से ठीक पहले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत में उपस्थिति अहमियत बढ़ाती है। पत्नी Usha Vance संग भारत आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति दौरा ब्यूरोक्रेसी के लिए भी मैसेज है कि सबकुछ पटरी पर है। ऐसे में सबकी निगाहें जेडी वेंस के भारत दौरे और इससे जुड़े हासिल पर टिकी हैं।

Exit mobile version