Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंJammu Kashmir में भारी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी,...

Jammu Kashmir में भारी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान जारी, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानें ताजा अपडेट

Date:

Related stories

J&K Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर की कई विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक वोटिंग दर्ज की गई। गौरतलब बीते दो चरणों में भी जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा भारी संख्या में वोटिंग की गई थी। बता दें कि आज जम्मू की 24 विधानसभा सीट और कश्मीर की 16 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है।

इन सीटों पर हो रहा है मतदान

मालूम हो कि कश्मीर डिवीजन की (J&K Assembly Election 2024) 16 सीटों पर वोटिंग जारी है जिसमे करनाह, कुपवाड़ा, लोलाब, सोपोर, रफियाबाद, बारामूला समेत कई कुल 16 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं अगर जम्मू की बात करें तो जम्मू में 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमे जम्मू की 4 विधानसभा सीट के अलावा कुल 24 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी

बता दें कि कुल 40 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। वहीं इसके लेकर सोपोर की एसएसपी दिव्या डी ने कहा कि

“मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है और अब तक सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। हमारी सुरक्षा व्यवस्था जगह पर है। हमारे अधिकारी भी मौजूद हैं।” ज़मीन पर, इसलिए सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं और हम पिछले चुनावों की तुलना में अधिक भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं”।

लंबी कतार में खड़े दिखे लोग

आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान करने के लिए उधमपुर में एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में खड़े हैं। बताते चले कि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर 2024 को होनी है। जिसके बाद जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन किया जाएगा।

बढ़-चढ़ के वोटिंग करें मतदाता

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से लिखा कि “जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है।

सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी”।

ये चुनाव प्रदेश के स्वाभिमान का चुनाव

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से लिखा कि “जम्मू-कश्मीर में आज तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव है। याद रखें, ये चुनाव प्रदेश के स्वाभिमान का चुनाव है, प्रदेशवासियों के अधिकारों का चुनाव है।

सभी मतदाताओं से अनुरोध है – बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकल कर INDIA को वोट करें। INDIA को दिया आपका हर वोट, जम्मू-कश्मीर के भविष्य की नींव सुरक्षित करेगा, अपने हक़ के लिए लड़ने की शक्ति देगा”।

Latest stories