Home ख़ास खबरें J&K Encounter: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल...

J&K Encounter: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पहलगाम हमले में शामिल एक आतंकवादी समेत तीन दहशतगर्दों को जवानों ने उतारा मौत के घाट! जानें डिटेल

J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के नादेर, त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सेना और आतंकी की हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

0
J&K Encounter
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

J&K Encounter: बीते 24 घंटों के अंदर भारतीय सेना के जवानों ने कश्मीर में 6 आतंकवादियों को ढे़र कर दिया है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना लगातार एक्शन में है, वहीं अब जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खबर तो यह भी सामने आ रही है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल एक आतंकियों को हमारे शूरवीरों ने ढ़ेर कर दिया और कुल 3 दहशतगर्दों को मौत का घाट उतार दिया है, हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। रिपोर्टस के मुताबिक एनकाउंटर में मारे गए आसिफ अहमद शेख का कनेक्शन पहलगाम आतंकी हमले से है।

J&K Encounter के तहत बीते 24 घंटों में जवानों ने 6 आतंकियों को किया ढ़ेर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के नादेर, त्राल इलाके में गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है और माना जाता है कि वे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। हालांकि इसे लेकर अधिकारिक ऐलान आना बाकी है। इससे पहले बीते दिन शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमे 3 दहशतगर्दों को ठिकाने लगा दिया। बताते चले कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दौषों की जान चली गई थी।

3 दहशतगर्दों की मौत के बाद कश्मीर जोन के आईजीपी ने दी अहम जानकारी

J&K Encounter में 3 दहशतगर्दों की मौत के बाद कश्मीर जोन के आईजीपी विधि कुमार बिरदी ने कहा कि “सुरक्षा बलों को उस क्षेत्र (नादेर, त्राल, अवंतीपोरा) में आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी मिली थी। तदनुसार, एक घेरा बनाया गया, और इसके परिणामस्वरूप सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक, हमने तीन आतंकवादियों के शव देखे हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। पहचान और संबद्धता केवल इसके समाप्त होने के बाद ही बताई जा सकती है।

यह (मुठभेड़) उस आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के लिए एक व्यापक प्रयास का हिस्सा है। यह सुरक्षा बलों का उन्हें बेअसर करने का त्वरित संकल्प है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।”
यह पूछे जाने पर कि क्या मुठभेड़ में शामिल आतंकवादियों का पहलगाम आतंकी हमले में हाथ था, उन्होंने कहा, “ऑपरेशन अभी समाप्त होना बाकी है। हम उसके बाद ही (आतंकवादियों की) पहचान और संबद्धता का खुलासा करेंगे।”

Exit mobile version