Home ख़ास खबरें Jyoti Malhotra: ट्रैवल ब्लॉगर से लेकर जासूसी तक का शर्मनाक सफर! खुफिया...

Jyoti Malhotra: ट्रैवल ब्लॉगर से लेकर जासूसी तक का शर्मनाक सफर! खुफिया जानकारी देने के आरोपी में पकड़ी गई मशहूर यूट्यूबर; जानें डिटेल

Jyoti Malhotra: हिसार की रहने वाली Jyoti Malhotra पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

0
Jyoti Malhotra
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Jyoti Malhotra: हिसार की रहने वाली Jyoti Malhotra पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, बता दें कि ज्योति एक मशहूर यूट्यूबर है जो कई देश घूम चुकी है, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वह 2 से 3 बार कश्मीर भी जा चुकी है। वहीं अगर उनका यूट्यूब चैनल के नाम की बात करें तो वह है ‘Travel With Jo’ अगर यूट्यूबर के वीडियो देखे तो उन्होंने पाकिस्तान की वीडियो 2 महीने पहले ही शेयर की है, जहां उन्होंने कई वीडियो यूट्यूब पर डाली है।

ट्रैवल ब्लॉगर से लेकर जासूस तक का शर्मनाक सफर!

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक यूट्यूबर Jyoti Malhotra ​​को हिसार पुलिस ने जासूसी के एक हाई-प्रोफाइल मामले में गिरफ्तार किया है। वह कथित तौर पर दानिश नामक पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के संपर्क में थी, जिसने कथित तौर पर उसे पाकिस्तान जाने में मदद की थी। ज्योति, जो एक ट्रैवल चैनल चलाती है, पर पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

एबीपी न्यूज के मुताबिक ज्योति ने पुलिस को बताया कि ‘ट्रैवल विद-जो’ के नाम से यू ट्यूब पर चैनल है. वो पासपोर्ट धारक है और वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली गई थी जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी. उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया था फिर उससे बाते करने लगी थी”।

खुफिया जानकारी देने के आरोपी में पकड़ी गई मशहूर यूट्यूबर

जानकारी के मुताबिक ज्योति दिल्ली में पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश उपरोक्त से काफी बार मिलती रही। सबसे खास बात है कि भारत सरकार ने अभी हाल ही में दानिश को जासूसी के आरोप में Persona-non-grata घोषित किया था। वहीं Jyoti Malhotra ​​पर यह भी आरोप है कि वह व्हाट्सऐप, स्नैप चैट व टैलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सभी के साथ लगातार संपर्क में थी। हालांकि अब देखना हो कि इस केस में किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है।

Exit mobile version