कल का मौसम 15 Sep 2025: देशभर में आज से मानसूनी की वापसी होने शुरू हो जाएगा। हालांकि इसमे करीब 1 महीने का समय लगने वाला है। बता दें कि देशभर में लगातार मौसम का रौद्र रूप जारी है। कहीं भूस्खलन, तो कहीं बादल फटने की घटनाओं से जानमाल का जबरदस्त नुकसान देखने को मिल रहा है। अगले क पहाड़ों में कई सौ जिंदगियां तबाह हो गई है। बड़ी संख्या में घर तबाह हो गए है। वहीं अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो झारखंड, बिहार में मौसम से 500 से अधिक लोगों की मौत की खबरे है। इसी बीच आईएमडी ने एक बार फिर कल का मौसम 15 Sep 2025 के लिए कई जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है।
Bihar में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने की आशंका से सहमे लोग
राजधानी पटना समेत देश के कई जिलों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश, बारिश गिरने और बिजली का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि एक बार फिर बिहार का मौसम बदलने जा रहा है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ सकती है। अगर बिहार में कल का मौसम 15 Sep 2025 की बात करें तो विभाग ने करीब 30 जिलों में मूसालाधार बारिश, तूफान, बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार रविवार को पांच जिलों के किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, अररिया एवं कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम बिहार से सटे झारखंड के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। यानि झारखंड में भी मौसम का तांडव देखने को मिल सकता है।
Uttarakhand में कल का मौसम 15 Sep 2025 कैसा रहेगा?
देहरादून समेत तीन जिलों में मौसम विभाग ने कल के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के मुताबिक दून, बागेश्वर, नैनीताल में भारी बारिश संभव है। बाकी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज से तेज बारिश के दौर होने की संभावना है। 15 सितंबर के बाद बारिश में कमी दर्ज की जाएगी। अगर अन्य राज्यों में मौसम की बात करें तो 15 सितंबर को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कई/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि 14 और 15 सितंबर को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 15 तारीख को हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।