सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमख़ास खबरेंDr Adeel Ahmad Rather: गजवत-उल-हिंद से जुड़े कश्मीरी डॉक्टर के तार! 350...

Dr Adeel Ahmad Rather: गजवत-उल-हिंद से जुड़े कश्मीरी डॉक्टर के तार! 350 किलो विस्फोटक, भारी गोला-बारूद बरामदगी मामले में आया अपडेट; जानें

Date:

Related stories

Dr Adeel Ahmad Rather: अवैध असलहों और भारी गोला-बारूद की बरामदगी से जुड़े मामले में कश्मीरी डॉक्टर की गिरफ्तारी के बाद अपडेट सामने आया है। जांच के मुताबिक डॉक्टर आदिल अहमद राठर के तार अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) नामक आतंकी संगठन से जुड़ रहे हैं।

इस मामले में पुलवामा निवासी डॉ. मुजम्मिल शकील की ओर भी शक की सुई घूमी है जिसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं डॉक्टर आदिल अहमद राठर को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार कर जांच प्रक्रिया को रफ्तार दी जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये हाई प्रोफाइल मामला कश्मीर घाटी में विस्फोटक की मौजूदगी का सबूत है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

कश्मीरी Dr Adeel Ahmad Rather की गिरफ्तारी मामले में बड़ा अपडेट

जांच के मुताबिक कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद राठर के तार आतंकी संगठन गजवत-उल-हिंद से जुड़े हैं। फरीदाबाद से भारी विस्फोटक, दो एके-47 और भारी गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार हुए आदिल अहमद से जुड़े मामले को एनआईए के हाथों सौंप दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी इस मामले को जांच को रफ्तार देकर तीसरे डॉक्टर की तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक गजवत-उल-हिंद से तीन डॉक्टर जुड़े हुए थे जिनमें से डॉक्टर आदिल अहमद राठर, फरीदाबाद से और डॉ. मुजम्मिल शकील को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए सुरक्षा एजेंसिया सतर्कता के साथ जांच में जुट गई हैं।

संदिग्ध गतिविधि को लेकर अलर्ट हुई सुरक्षा एजेंसियां

यूपी के सहारनपुर और हरियाणा के फरीदाबाद से कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल शकील और आदिल अहमद राठर की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इन इलाकों में सभी निजी अस्पतालों में काम करने वाले लोगों पर अब विशेष निगरानी रखी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

दरअसल, फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक और भारी गोला-बारूद का मिलना बड़े षड़यंत्र की ओर इशारा करता है। ये सारी कार्रवाई श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए जाने के बाद शहर में फैले तनाव के बाद हुई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एनआईए इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories