Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंभारी विवाद के बीच BPSC चेयरमैन से मिला छात्र का डेलिगेशन, उपमुख्यमंत्री...

भारी विवाद के बीच BPSC चेयरमैन से मिला छात्र का डेलिगेशन, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने Khan Sir पर लगाए गंभीर आरोप; जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां..,’ BPSC की खामियां उजागर कर Khan Sir ने खोला मोर्चा; अध्यक्ष की लगाई क्लास

Khan Sir: लोकप्रिय शिक्षक व यूट्यूबर खान सर ने बीपीएससी अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। खान सर ने आज फिर एक बार BPSC चेयरमैन की क्लास लगा दी है। पटना में मीडिया से बात करते हुए खान सर ने कहा है कि "आयोग एक गलती छिपाने के लिए 10-12 गलतियां और कर रहा है।

Khan Sir: बिहार में BPSC को लेकर जारी विवाद के बीच छात्र का एक डेलिगेशन BPSC चेयरमैन से मिला। बता दें कि इस दौरान एक छात्र ने इसे लेकर जानकारी दी। गौरतलब है कि बीते 3 दिनों से नॉर्मलाइजेशन को लेकर बीपीएससी छात्र इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं मशहूर शिक्षक Khan Sir ने भी छात्रों को समर्थन दिया था, जिसके बाद भारी विवाद देखने को मिला रहा था। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान सर पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। आईए जानते है कि क्या है पूरा मामला।

BPSC चेयरमैन से मिला छात्र का डेलिगेशन

आपको बता दें कि नॉर्मलाइजेशन को लेकर बीते कुछ दिनों से पटना की सड़कों पर छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसका समर्थन मशहूर शिक्षक Khan Sir ने भी किया था। वहीं अब चल रहे विवाद के बीच BPSC चेयरमैन से छात्र के एक डेलिगेशन ने मुलाकात की, इसी बीच एक युवती का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह बीपीएससी आयोग से की गई बड़ी मांगों को लेकर जानकारी दी। बता दें कि इस वीडियो को FirstBiharJharkhand ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

वीडियो में एक छात्रा कहते हुए नजर आ रही है कि “दिलीप भैया की रिहाई और BPSC एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाया जाए। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, हमारे ऊपर लाठी चार्ज किया गया। आयोग को पहले की स्पष्ट नोटिस जारी कर देना चाहिए था। यह आयोग द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है”।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने Khan Sir पर लगाएं गंभीर आरोप

गौरतलब है कि नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्रों द्वारा पटना की सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन करने के बाद खान सर ने भी छात्रों को अपने समर्थन दे दिया था, जिसके बाद मामला और गरमा गया था। वहीं अब इस मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने Khan Sir पर गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “उनकी (छात्रों) की बातों से ऐसा लग रहा था कि लोगों ने इस सरकार को बदनाम करने का खेल खेला है।

कहीं भी सामान्यीकरण का जिक्र या चर्चा नहीं है लेकिन उस विषय को बीच में लाया गया और भ्रम पैदा किया गया। बच्चों को भ्रमित और उत्तेजित करके खान और रहमान अराजकता फैलाने का प्रयास करते है। शिक्षक की जिम्मेदारी बच्चों का भविष्य बनाना है न कि अराजकता फैलाना, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि छात्रों के हित में काम किया जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार छात्रहित में काम कर रही है।

Khan Sir की गिरफ्तारी की खबरों पर बिहार पुलिस ने जारी किया था स्पष्टीकरण

बिहार में 6 दिसंबर की रात चले हाई वोल्टेज ड्रामे को पूरे देश ने देखा। बताते चले कि सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आ रहे थे जहां दावा किया जा रहा था कि पुलिस ने Khan Sir को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस लेकर पटना पुलिस ने स्पष्टीकरण दे दिया है। पटना पुलिस के अनुसार खान सर को ना ही गिरफ्तार किया गया था और न ही उन्हें हिरासमत में लिया गया था।

Latest stories