Ladki Bahin Yojana: चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों तक महाराष्ट्र सरकार की ओर से महिलाओं के खाते में जारी होने वाली किस्त की चर्चा हो रही है। पूरा माजरा लाडकी बहिण योजना से जुड़ा है जिसकी लाभार्थी महिलाएं योजना की 17वीं किस्त का इंतजार कर रही हैं। इस बीच एक अहम अपडेट सामने आई है जिससे चूकने पर महिलाओं को 3000 रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है।
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक महिलाएं ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं, या इसमें सुधार कर सकती हैं। ऐस में यदि कोई महिला तय समयावधि के दौरान ईकेवाईसी नहीं कराती है, उसके खाते में 17वीं और 18वीं किस्त यानी 3000 रुपए नहीं जारी किए जाएंगे। ऐसी स्थिति में लाभार्थियों को बड़ा नुकसान हो सकता है।
महाराष्ट्र में Ladki Bahin Yojana की अगली किस्त जारी होने से पहले चेक करें अपडेट
फडणवीस सरकार की ओर से चर्चित लाडकी बहिण योजना के संदर्भ में बड़ा अपडेट साझा किया गया है। अब आधिकारिक रूप से उन तमाम महिलाओं को जवाब मिल गया है कि नवंबर माह की किस्त का इंतजार कर रही थीं। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि लाभार्थी महिलाओं के खाते में 17वीं और 18वीं किस्त एक साथ जारी की जाएगी।
हालांकि, दो महीने की किस्त कब जारी होगी इसको लेकर तिथि का ऐलान नहीं हुआ है। महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिण योजना की नवंबर और दिसंबर माह की किस्त जारी करने से पूर्व सभी से 31 दिसंबर तक अपनी ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील कर रही है। ऐसे में पात्र महिलाएं अंतिम तिथि से पहले अपना काम निपटा लें, ताकि उन्हें लाभ मिल सके।
एक गलती और हो सकता है 3000 रुपए का नुकसान!
सनद रहे कि नए वर्ष में ऐसी महिलाओं को लाडकी बहिण योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जिनकी ईकेवाईसी की प्रक्रिया अधूरी रहेगी। यही वजह है कि सरकार की ओर से बार-बार महिलाओं को ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कराने की अपील की जा रही है।
यदि किसी लाभार्थी महिला ने पहले ईकेवाईसी के दौरान गड़बड़ी कर दी है, या प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है, या पिता/पति की मृत्यु हो गई है, तो 31 दिसंबर से पूर्व संशोधन करा लें। इसके लिए ladakibahin.maharashtra.gov.in साइट पर विजिट किया जा सकता है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो महिलाओं के खाते में लाडकी बहिण योजना की 17वीं और 18वीं किस्त यानी 3000 रुपए नहीं क्रेडिट होंगे। ऐसी स्थिति में महिलाओं को तगड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।






