LTTE Leader Prabhakaran: लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (LTTE) आप इस नाम को भूल तो नहीं गए, अगर हां तो आपको इस खबर को ध्यान से पढ़ना चाहिए। LTTE प्रमुख और तमिल राष्ट्रीय नेता वेलुपिल्लई प्रभाकरण अभी भी जिंदा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर अचानक से एक खबर ट्रैंड करने लगी कि LTTE प्रमुख प्रभाकरण मरा नहीं है और वह जिंदा है। जानिए क्या है पूरी खबर।

प्रभाकरन जीवित हैं और स्वस्थ हैं- नेदुमारन

LTTE प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण को लेकर वर्ल्ड तमिल फेडरेशन के अध्यक्ष पाझा नेदुमारन ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं LTTE प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरन के बारे में कुछ सच बताना चाहूंगा। वह जीवित हैं और स्वस्थ हैं। हमें विश्वास है कि इससे उनके लिए उत्पन्न हो रहे अफवाहों पर विराम लगेगा।‘

ये भी पढ़ेंःBageshwar Dham:आचार्य बालकृष्ण के साथ हिमालय में दिखे महंत धीरेंद्र, बोले- ’13 से 19 फरवरी तक होगा एक महायज्ञ’

इस दावे से उन खबरों पर लगेगा विराम

नेदुमारन ने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि इस दावे से उन सभी खबरों पर फुलस्टॉप लगेगा, जो लिट्टे प्रमुख के बारे में प्रचारित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही सामने आकर तमिल जाति की मुक्ति के लिए एक नई घोषणा करेंगे। ऐसे में दुनिया के सभी तमिलों को एकजुट होकर उनका समर्थन करना चाहिए।

2009 में हो चुकी है प्रभाकरण की मौत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LTTE प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण 18 मई 2009 में श्रीलंकाई सरकार ने मृत घोषित कर दिया था। बताया जाता है कि जब प्रभाकरण को पकड़ने के लिए श्रीलंका की सेना देश के उत्तरी भाग में जाकर प्रभाकरण को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद LTTE के प्रवक्ता सेल्वारासा पथ्मनाथान ने इसकी पुष्टि करते हुए अपनी हार स्वीकार कर ली थी।

ये भी पढ़ेंः Gautam Adani मामले पर वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- भारत की अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ा है कोई असर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Share.