सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: इकाना स्टेडियम में ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट मैच देखना पुलिसकर्मियों को...

Lucknow News: इकाना स्टेडियम में ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट मैच देखना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, विभाग ने दिए जांच के आदेश

Date:

Related stories

Lucknow News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मुकाबला चल रहा था। इस दौरान खबर आई कि ड्यूटी में लगे 15 पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को छोड़कर मैदान के अंदर क्रिकेट देखने पहुंच गए। इसे वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा में लापरवाही भरा कदम माना गया। विभाग ने अब इस मामले को संज्ञान में लेकर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिससे की दोबारा ऐसा कृत्य ना किया जा सके।

ये है पूरा मामला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अक्टूबर को विश्व कप मुकाबले का मैच रखा गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेल के मैदान में थी। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी को छोड़कर क्रिकेट मैच को तरजीह दी और ड्यूटी छोड़कर मैच देखने मैदान के अंदर पहुंच गए। दरअसल उन्हें वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा व अन्य इंतेजाम की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन पुलिसकर्मियों ने इसे नहीं निभाया। इसे लापरवाही माना जा रहा है और इस क्रम में विभागीय कार्रवाई की बात की जा रही है।

मैच देखते पकड़े गए पुलिस कर्मी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इस दौरान जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी अंदर थी उन्हें नीले रंग का ड्यूटी कार्ड दिया गया था। वहीं जिसकी ड्यूटी बाहर लगी थी उन्हें सफेद और पीले रंग का कार्ड दिया गया था। हालाकि मैच के दौरान सफेद और पीले रंग का कार्ड पहने पुलिसकर्मी भी मैदान के अंदर नजर आए। इसको लेकर मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

प्रशासन ने लिया मामले का संज्ञान

लखनऊ के स्थानिय प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। विभाग की ओर से कहा गया है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। विभाग का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दी जाएगी जिससे की आगे इस तरह की कोई गलती देखने को ना मिले।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें